नई दिल्ली। 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राजधानी दिल्ली (Rajdhani Delhi) और एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। समारोह के मद्देनजर बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration ) में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें यूरोपीय संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहा।
मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
गणतंत्र दिवस समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया और उनके त्याग को याद किया।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, संविधान को बताया हथियार
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि संविधान हर भारतीय का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि यही हमारी आवाज है और हमारे अधिकारों की रक्षा करने वाली ढाल है। राहुल गांधी ने जोर देते हुए कहा कि संविधान की रक्षा करना ही भारतीय गणराज्य की रक्षा करना है और यही स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
गुजरात में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा
गुजरात के थराद में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित रहे। समारोह में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और लोगों ने राष्ट्रीय पर्व को उत्साह के साथ मनाया।
Read More :