Stolen Movie: अभिषेक बनर्जी की फिल्म ‘स्टोलन’ का ओटीटी प्रीमियर

By digital | Updated: May 28, 2025 • 5:26 PM

अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की नई फिल्म ‘स्टोलन’ (Stolen ) क्राइम थ्रिलर जॉनर की एक अनोखी पेशकश के रूप में सामने आई है। सिनेमा की कहानी एक गरीब महिला झुम्पा और उसके खोए हुए बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक सुनसान रेलवे स्टेशन से उठा लिया जाता है। झुम्पा की सहायता के लिए रमण और गौतम नामक दो भाई (गौतम की भूमिका में अभिषेक बनर्जी) इस मिशन पर निकलते हैं।

इस खतरनाक सफर में उन्हें ना केवल स्थानीय विरोध का सामना करना पड़ता है बल्कि अपनी जान भी जोखिम में डालनी पड़ती है। सिनेमा का ट्रेलर इमोशनल और इंटेंस है, जो दर्शकों को इन किरदारों की असहायता और संघर्ष की दुनिया में खींच ले जाता है।

स्टोलन की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

Stolen‘ का प्रीमियर 4 जून 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। यह सिनेमा भारत समेत 240 देशों और प्रदेशो में एक साथ स्ट्रीम की जाएगी। यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, विशेषकर एक डेब्यू डायरेक्टर की मूवी के लिए।

कास्ट और प्रोडक्शन से जुड़ी अहम जानकारियां

Abhishek Banerjee: मूवी में अभिषेक बनर्जी, मिया मेल्ज़र, हरीश खन्ना, साहिदुर रहमान और शुभम वर्धन जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। निर्देशन किया है करण तेजपाल ने, जो इस मूवी से डायरेक्शन डेब्यू कर रहे हैं।

गौरव ढींगरा ने इसे जंगल बुक स्टूडियो के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। मूवी को अनुराग कश्यप, निखिल आडवाणी, विक्रमादित्य मोटवानी और किरण राव जैसे दिग्गज प्रोड्यूसर्स का समर्थन प्राप्त है।

अभिषेक बनर्जी का बयान

अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा,

“‘स्टोलन’ भारत की ओर से रॉ और जॉनर-ड्रिवन फिल्ममेकिंग का एक बेहतरीन उदाहरण है। मुझे जैसे ही कहानी सुनाई गई, मैं इस सफर का भाग बनना चाहता था। मैं अपने डायरेक्टर करण तेजपाल और प्रोड्यूसर गौरव ढींगरा का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने इस प्रोजेक्ट में भरोसा जताया।”

क्यों देखें ये फिल्म?

अन्य पढ़ें: Housefull 5: हाउसफुल 5 ट्रेलर-मस्ती, मर्डर और कॉमेडी धमाका
अन्य पढ़ें: Thug Life: कमल हासन की ठग लाइफ पर विवाद और पुरानी फिल्मों का इतिहास

# Paper Hindi News #AbhishekBanerjee #BollywoodOTT #CrimeThriller #Google News in Hindi #Hindi News Paper #PrimeVideo #StolenMovie