Whatsapp पर नए फीचर्स के साथ होगी विज्ञापन की शुरुआत

By Anuj Kumar | Updated: June 17, 2025 • 8:16 AM

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सएप में जल्द ही बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। वाट्सएप स्टेटस देखने का अंदाज बदलने वाला है और स्टेटस के बीच विज्ञापन भी दिखाई देंगे। कंपनी का कहना है कि नए बदलाव से लोगों के लिए बिजनेस तलाशना आसान होगा। यूजर अब अपने पसंदीदा चैनल से जुड़ने के लिए मासिक फीस देकर उसे सब्सक्राइब कर सकेंगे। एडमिन्स अपने चैनल को वाट्सएप पर प्रमोट कर पाएंगे।

नई दिल्ली। लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफार्म वाट्सएप में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। वाट्सएप पर कुछ नए फीचर्स और विज्ञापन की शुरुआत करने वाली है। ये बदलाव खासतौर पर एप के अपडेट टैब में दिखेंगे। वाट्सएप ने सोमवार को कई बड़ी घोषणाएं की हैं। अब आपके वाट्सएप स्टेटस देखने का अंदाज बदलने जा रहा है। स्टेटस के बीच में विज्ञापन भी दिखाई देंगे। इससे कुछ लोगों का यूजर एक्सपीरियंस खराब हो सकता है, लेकिन वाट्सएप का दावा है कि नए बदलाव से लोगों के लिए बिजनेस तलाशना आसान होगा।

कैसा विज्ञापन दिखाई देगा?

यह एक तरह से व्यक्तिगत अनुभव होगा। आसान भाषा में समझाएं तो आप जिस तरह का कंटेंट ज्यादा पसंद करते हैं, उसी से जुड़ा विज्ञापन दिखाई दे सकता है। कंपनी ने बताया है कि सभी फीचर्स को अपडेट्स टैब में पेश किया जा रहा है।

इससे वाट्सऐप पर एक्टवि एडमिन्स, कम्युनिटीज और बिजनेसेज को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। अब यूजर अपने पसंदीदा चैनल से जुड़ने और विशेष अपडेट पाने के लिए मासिक फीस देकर उसे सब्सक्राइब कर सकेंगे।उदाहरण के लिए अगर आप कोई फूड चैनल फालो करते हैं तो उसका कुछ कंटेंट सबके लिए फ्री होगा, लेकिन कुछ कंटेंट सिर्फ उन लोगों को मिलेगा, जिनके पास सब्सक्रिप्शन है। कंपनी का कहना है कि अभी कुछ वाट्सएप चैनल तक लोगों की रीच नहीं हो पाती। आने वाले दिनों में एडमिन्स अपने चैनल को वाट्सएप पर प्रमोट कर पाएंगे।

इससे बिजनेस को उनके प्रचार में मदद मिलेगी

यानी वह ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। हालांकि, इसके लिए एडमिन को कितना खर्च करना होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके साथ ही यूजर को अब उनके स्टेटस में विज्ञापन दिखाए जाएंगे।कंपनी ने दावा किया है कि इससे बिजनेस को उनके प्रचार में मदद मिलेगी। हालांकि, सभी बदलाव अपडेट्स टैब पर होने जा रहे हैं। पर्सनल चैट से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

Read more : Air India: सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही फ्लाइट में खराबी, यात्रियों को उतारा

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews