J&K : वंदे भारत के बाद दुगनी हो गई मां वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं की संख्या

By Anuj Kumar | Updated: June 8, 2025 • 11:49 AM

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कटड़ा में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 41521 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। श्रद्धालुओं का कहना है कि जहां आस्था होती है वहां भय नहीं होता। शिक्षण संस्थानों में छुट्टियों के चलते यात्रा में वृद्धि हो रही है जिससे कटड़ा में चहल-पहल है।

कटड़ा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद रविवार को कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन को लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 41521 श्रद्धालुओं आधार पर पंजीकरण करवाने के बाद भवन रवाना हुए।बीते दिनों की तुलना में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ देखी गई। इससे प्रतीत होता है कि अब प्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं में किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यात्रा में आई हुई थी गिरावट

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यात्रा में गिरावट आई हुई थी।व्यापारी वर्ग भी परेशान था, लेकिन, अचानक ज्योंहि श्रद्धालु की भीड़ बढ़ी तो सभी के चेहरे खिलते हुए दिखे। श्रद्धालुओं ने कहा कि जहां आस्था होती है, वहां किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं होता है। उन्होंने अन्य लोगों से भी माता के दरबार में शीश नवाने का आह्वान किया।

मां वैष्णो देवी की यात्रा उत्साहवर्धक बनी हुई है

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा उत्साहवर्धक बनी हुई है। श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं। देशभर के शिक्षा संस्थानों में जारी अवकाश के चलते यात्रा में लगातार बढ़ोतरी जारी है, जिसको लेकर भवन परिसर के साथ ही आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालुओं की चहल-पहल लगातार बनी हुई है।यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाए बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो रही हैं। श्रद्धालु हेलीकाप्टर, बैटरी कार, रोपवे केवल कार के साथ ही घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि का सहारा लेकर अपनी यात्रा कर रहे हैं। इन दिनों श्रद्धालुओं की यात्रा का आंकड़ा 27000 से 35000 के मध्य बना हुआ है।

सभी यात्रा मार्गों पर मां के जयघोष गूंजे

वहीं, शनिवार को दिन में अधिकांश समय मौसम साफ रहा। दिन के समय भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन श्रद्धालुओं पूरे जोश के साथ निरंतर भवन की ओर बढ़ते रहे। इस दौरान सभी यात्रा मार्गों पर मां के जयघोष गूंजे। बता दें कि शनिवार को करीब 28400 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर माता के दरबार में दर्शन के लिए गए हुए थे।

Read more : चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा का शक्ति प्रदर्शन, महारैली आज

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews