Ahmedabad Plane Crash : शब्दों में नहीं कर सकते बयां : पीएम मोदी

By Anuj Kumar | Updated: June 13, 2025 • 5:43 AM

अहमदाबाद में दुखद विमान दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे हृदयविदारक बताया, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। दुर्घटना से स्तब्ध और दुखी प्रधानमंत्री मोदी ने गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह को तत्काल अहमदाबाद रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडु को पीडि़त परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री लगातार अहमदाबाद में राहत बचाव कार्य व घायलों हो दी जा रही तत्काल सहायता की जानकारी लेते रहे।

अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे

इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखे पोस्ट में अपनी संवेदना प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संकट इस घड़ी में वे सभी संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों के साथ संपर्क में है और बचाव व राहत कार्यों के साथ-साथ पीडि़त परिवारों की सहायता के उठाए जा रहे कदमों की खुद निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे और वहां राहत व बचाव में लगे एजेंसियों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी संभाल ली। अमित शाह गुजरात की राजधानी गांधीनगर से सांसद हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश पर राममोहन नायडु भी अहमदाबाद पहुंच गए।

रूपाणी को हर शव में खोजता रहा निजी सुरक्षा अधिकारी

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़कर उनका निजी स्टाफ निकलने ही वाला था कि अचानक खबर मिली की एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उनका निजी सुरक्षा अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचा और विमान के मलबे से निकल रहे हर एक शव को देख अपने साहब की पहचान करने की कोशिश करते नजर आया। जो शव मलबे से निकल रहे थे, वे जले हुए थे। गौरतलब है कि विजय रूपाणी भी इसी विमान में सवार होकर लंदन जा रहे थे। इस हादसे में उनकी मौत की पुष्टि हो चुकी है।

Read more : Plane Crash: हादसे में बचा एक यात्री रमेश विश्वस, चल रहा इलाज

# national #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews