Bihar News : बिहार में सस्ती होगी हवाई यात्रा, नीतीश सरकार ने किया एलान

By Anuj Kumar | Updated: June 3, 2025 • 2:50 PM

पटना. राज्य सरकार का यह निर्णय बिहार को उन अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाएगी, जिन्होंने पहले ही एटीएफ पर वैट घटाकर हवाई यातायात को विस्तार देने में सफलता प्राप्त की है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने विमान ईंधन- एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ (ATF) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर 29 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी करने का फैसला किया है. यह कदम बिहार में हवाई सेवाओं को प्रोत्साहन देने और निवेश के माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

अब सभी एयरपोर्ट पर मिलेगा लाभ

सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय बिहार को उन अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाएगी, जिन्होंने पहले ही एटीएफ पर वैट घटाकर हवाई यातायात को विस्तार देने में सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि इसके पहले केवल रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत 1% और गया एयरपोर्ट के लिए 4% वैट दर लागू थी. अब यह सुविधा दूसरे सभी हवाई अड्डों को भी मिलेगी.

दूसरे राज्यों से अधिक था वैट

डिप्टी सीएम ने बताया कि बिहार में एटीएफ पर 29% कर दर उतर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों की तुलना में ज्यादा थी. इस वजह से वायुयान कंपनियों द्वारा उन्हीं राज्यों में ATF का क्रय कर लिया जाता था, जहां वैट की दर कम है. वाणिज्य कर विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में ATF से कुल वैट संग्रह 62.28 करोड़ रुपये था, जो विभाग के कुल राजस्व का मात्र 0.16 फीसदी था.

पर्यटन तथा उद्योग को मिलेगा लाभ

वर्ष 2024-25 में ATF से कुल वैट संग्रह 71.67 करोड़ रुपये रहा, जो मात्र 0.17 फीसदी के करीब है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह निर्णय बिहार को निवेश और पर्यटन की दृष्टि से एक नई ऊंचाई तक ले जाएगा. हवाई सेवाओं के विस्तार से जहां राज्य के नागरिकों को यात्रा अनुभव बढ़ेगा, वहीं औद्योगिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और पर्यटन तथा उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे.

Read more : J&k : वंदे भारत 6 जून से दौड़़ेगी कश्मीर तक, चिनाब बनेगा गौरव का प्रतीक

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi delhi latestnews trendingnews