Latest Hindi News : बिहार: शिक्षा सेवकों के भत्ते बढ़ाए, टैबलेट खरीद में सरकार मदद करेगी

By Anuj Kumar | Updated: September 21, 2025 • 11:59 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बिहार सरकार अब विकास मित्रों को टैबलेट (Tablet) खरीदने के लिए 25,000 रुपये की राशि एकमुश्त देगी।

सिर्फ़ यह ही नहीं, बल्कि विकास मित्रों का परिवहन भत्ता 1900 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया है। इसके अलावा स्टेशनरी भत्ता भी 900 रुपये से 1500 रुपये किया गया है। इस कदम का उद्देश्य विकास मित्रों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के डाटा मेंटेनेंस और अन्य कामों में सुविधा देना है।

शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10,000 रुपये

सीएम नीतीश ने शिक्षा सेवकों के लिए भी बड़ा ऐलान किया। महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने वाले शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज सहित) को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10,000 रुपये दिए जाएंगे। इससे वे डिजिटल (Digital) गतिविधियों और शिक्षण सामग्री का प्रभावी संचालन कर सकेंगे।

शिक्षण सामग्री के लिए राशि बढ़ाई

साथ ही, प्रत्येक केंद्र में शिक्षण सामग्री के लिए सालाना राशि 3,405 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दी गई है। इससे विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने कार्यों में और अधिक उत्साह के साथ जुट सकेंगे।

CM नीतीश का संदेश

नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि न्याय और विकास के सिद्धांत पर चलते हुए सरकार लगातार वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। विकास मित्र और शिक्षा सेवक राज्य की कल्याणकारी योजनाओं की सफलता में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Read More :

# Digital news # Tablet News # Talimi Markaj News # Vikash Mitro News #Breaking News in Hindi #Latest news #Nitish kumar news Hindi News