Amarnath Yatra 2025 के लिए प्रस्तुतियाँ की व्यापक समीक्षा

By digital | Updated: May 6, 2025 • 1:01 PM

अमरनाथ यात्रा 2025 के कामयाब इंतज़ाम को लेकर जम्मू में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जम्मू के डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यात्रियों की सुविधा से जुड़े बुनियादी ढांचे जैसे बिजली, पानी, मोबाइल शौचालय और स्वास्थ्य खिदमत पर अनोखा बातचीत की गई।

निविदाएं शीघ्र जारी करने के निर्देश

बैठक में सम्मिलित सभी जिलों के उपायुक्तों—जम्मू, कठुआ, सांबा, उधमपुर, रियासी और रामबन—को अपने-अपने प्रदेश में आवास केंद्रों और शिविरों की मरम्मत, नवीनीकरण और सेवा बहाली से संबंधित कार्यों की निविदाएं जल्द जारी करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य कार्यों में सम्मिलित हैं:

बिजली और लाइटिंग की प्राथमिकता

जेपीडीसीएल के एमडी को लखनपुर, भगवती नगर और चंद्रकोट में बिजली व्यवस्था शीघ्र शुरू करने को कहा गया। इससे यात्रियों को रात के समय ठहराव शिविरों में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

मोबाइल शौचालय और सफाई कार्यों की योजना

जेएमसी और आरडीडी ने बताया कि मोबाइल शौचालय, सफाई कार्य और जनशक्ति की नियुक्ति हेतु प्रस्तावित स्कीम पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रवास के दौरान साफ-सफाई और स्वच्छता को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

चिकित्सा सेवाओं की तैयारी

स्वास्थ्य विभाग को कहा गया कि वे यात्रा मार्ग और ठहराव स्थलों पर चिकित्सा सामग्री, प्राथमिक उपचार केंद्र और एम्बुलेंस की व्यवस्था वक़्त रहते सुनिश्चित करें।

अस्थायी शेड और वाटरप्रूफ संरचनाएं

पीडब्ल्यूडी को भगवती नगर शिविर में मुसाफिर के लिए अस्थायी वाटरप्रूफ हैंगर व शेड लगाने का कार्य सौंपा गया है। यह ढांचे मुसाफिर को बारिश और मौसम की मार से बचाएंगे। अमरनाथ यात्रा 2025 में जुलाई से अगस्त तक होगी।

अन्य पढ़ें: Seven Running Horses की तस्वीर से पाएं आशावादी ऊर्जा और कामयाबी
अन्य पढ़ें: Kedarnath धाम के कपाट खुले, आस्था की ठंडी में गर्माहट

# Paper Hindi News #AmarnathYatra2025 #Breaking News in Hindi #ElectricityWaterSanitation #Google News in Hindi #Hindi News Paper #JammuAdministration #PilgrimagePreparation #RameshKumar