अमेठी जिले में रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक पिकअप वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी कि घटना तड़के हुई और जांच जारी है.
अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक पिकअप की टक्कर से एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उस समय हुई जब हरियाणा से बिहार शव ले जा रही एंबुलेंस को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे का वीडियो सामने आया है.
हाईलाइटस
- बिहार के रहने वाले सभी लोग दिल्ली के एक निजी अस्पताल से परिजन का शव लेकर एंबुलेंस से लौट रहे थे.
- घायल को गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है और घायल व्यक्ति से जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है.
एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए
जानकारी के अनुसार, बिहार के रहने वाले सभी लोग दिल्ली के एक निजी अस्पताल से परिजन का शव लेकर एंबुलेंस से लौट रहे थे. ये वाया लखनऊ घर लौट रहे थे और हादसे का शिकार हो गए. रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से उनकी एंबुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए.
Read more : आज से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक, बाहर भेजने पर भी पाबंदी