1994 में रिलीज़ हुई कॉमेडी सिनेमा ‘अंदाज अपना अपना’ को जब दोबारा सिनेमाघरों में उतारा गया, तो उम्मीदें काफी ऊंची थीं। सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी वाली इस सिनेमा ने अपने दौर में भी अधिक कमाई नहीं की थी, लेकिन इसके कल्ट स्टेटस के चलते माना जा रहा था कि रीरिलीज पर नई पीढ़ी इसे बड़े चाव से देखेगी। पर ऐसा नहीं हुआ और सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। दो दिन में फिल्म महज 55 लाख रुपये ही कमा पाई।
H2: बदलते दौर में दर्शकों की रुचि भी बदली
सिनेमा ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आज के युवा दर्शक पुरानी सिनेमा की बजाय नई रिलीज़ या हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर को प्राथमिकता देते हैं। इसके अलावा ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी सिनेमा की ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्धता ने भी सिनेमा हॉल में दर्शक खींचने में बाधा डाली।
रीरिलीज से पहले खास प्रचार नहीं किया गया, जिससे मूवी का क्रेज बनाने में नाकामी हाथ लगी। आज के वक़्त में सिर्फ नॉस्टेल्जिया के भरोसे किसी भी मूवी को रीरिलीज कर सफल कर पाना मुश्किल है।

मूवी की कहानी और पात्र
‘अंदाज अपना अपना’ अमर और प्रेम की कहानी है, जिन्हें सलमान खान और आमिर खान ने निभाया। मूवी के कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग्स आज भी याद किए जाते हैं। रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की उपस्थिति ने भी मूवी में जान डाली थी, लेकिन रीरिलीज के वक्त वही जादू दोहराया नहीं जा सका।
क्या अब पुरानी फिल्मों का रीरिलीज ट्रेंड रुकेगा?
बॉक्स ऑफिस पर ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी आइकॉनिक मूवी का फ्लॉप होना यह संकेत देता है कि अब फ़िल्मकार को रीरिलीज से पहले ऑडियंस की रुचि और बाजार की मांग का गहन विश्लेषण करना आवश्यक हो गया है।