Anushka Shetty: सोशल मीडिया से दूर हुईं अनुष्का शेट्टी

By Dhanarekha | Updated: September 12, 2025 • 10:22 PM

‘घाटी’ की असफलता के बाद लिया फैसला

बाहुबली(Baahubali) में देवसेना की दमदार भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने वाली अनुष्का शेट्टी(Anushka Shetty) ने अचानक सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है। उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘घाटी(Ghaati)‘ को बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद एक्ट्रेस ने भावुक पोस्ट लिखकर यह कदम उठाया। अनुष्का ने कहा कि वह असली दुनिया से जुड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म से दूरी बना रही हैं

फैंस की प्रतिक्रिया और अनुष्का का संदेश

अनुष्का शेट्टी(Anushka Shetty) का असली नाम स्वीटी है और उन्हें ‘लेडी सुपरस्टार’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा कि वह ब्लू लाइट से कैंडल लाइट की ओर जा रही हैं और थोड़े समय के लिए सोशल मीडिया से गायब रहेंगी। उन्होंने फैंस को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही ढेर सारी कहानियों और प्यार के साथ वापस लौटेंगी।

उनके इस फैसले से फैंस भावुक हो गए। कई लोगों ने उन्हें मजबूत बने रहने की सलाह दी। एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने उतार-चढ़ाव का सामना पहले भी किया है और अब और मजबूती से वापसी करेंगी। वहीं, एक अन्य फैन ने उन्हें ‘ऑल टाइम बेस्ट’ बताते हुए अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करने की शुभकामनाएं दीं।

फिल्म ‘घाटी’ की कमाई और अगला प्रोजेक्ट

अनुष्का शेट्टी(Anushka Shetty) की फिल्म ‘घाटी’ 5 सितंबर को रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। एक हफ्ते में इस फिल्म ने मात्र 6.64 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का निर्देशन कृष्णा जगर्लामुड़ी ने किया था और इसमें विक्रम प्रभु भी नजर आए।

अब अनुष्का अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटी हैं। वह मलयालम इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म रोजिन थॉमस द्वारा निर्देशित ‘कथानार-द वाइल्ड सोर्सरर’ होगी, जिसमें वह नीला नाम की बुनकर का किरदार निभाएंगी।

अनुष्का शेट्टी ने सोशल मीडिया क्यों छोड़ा?

उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘घाटी’ के कमजोर प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि वह असली जीवन से जुड़ने और खुद को समय देने के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना रही हैं।

अनुष्का शेट्टी का अगला बड़ा प्रोजेक्ट कौन सा है?

अनुष्का शेट्टी अब मलयालम फिल्मों में कदम रख रही हैं। वह रोजिन थॉमस की हॉरर-फैंटेसी थ्रिलर ‘कथानार-द वाइल्ड सोर्सरर’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी, जिसमें उनका किरदार नीला नाम की एक बुनकर का होगा।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #ActressNews #AnushkaShetty #BaahubaliStar #CelebrityUpdate #Google News in Hindi #Hindi News Paper #SocialMediaBreak #Tollywood