BCCI 2025: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी आक्रमण के तार पाकिस्तान से जुड़ने के बाद इंडिया-पाकिस्तान के संबंध और भी अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं।
इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा और कड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के आगामी सभी टूर्नामेंट्स से फिलहाल दूरी बना ली है।
महिला इमर्जिंग एशिया कप और एशिया कप 2025 से बाहर भारत
इंडियन एक्सप्रेस की प्रतिवेदन के मुताबिक, बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और सितंबर 2025 में प्रस्तावित पुरुष एशिया कप से हटने की जानकारी एसीसी को दे दी है।
बीसीसीआई के मुताबिक, हिन्दुस्थान ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकता जिनका संचालन पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी जैसे व्यक्तियों के हाथों में हो, जो वर्तमान में एसीसी के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भी प्रमुख हैं।
पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति
सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग करने की रणनीति का भाग है। बीसीसीआई ने साफ किया है कि वह भारत सरकार से लगातार संपर्क में है और राष्ट्रीय भावना के अनुरूप ही कोई भी निर्णय ले रहा है।
एशिया कप 2025 का भविष्य अनिश्चित
हिन्दुस्थान के इस रुख से एशिया कप 2025 के आयोजन पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें भाग लेने वाली थीं, लेकिन भारत की अनुपस्थिति से यह टूर्नामेंट टल भी सकता है।

स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्टर पर असर
BCCI 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले की लोकप्रियता और प्रायोजकों की निर्भरता के चलते हिन्दुस्थान के बिना टूर्नामेंट की व्यावसायिकता पर प्रभाव पड़ना तय है।
एशिया कप के ब्रॉडकास्ट अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने 2024 में 170 मिलियन डॉलर में लिए थे। यदि टूर्नामेंट निरस्त होता है, तो डील में संशोधन की संभावना है।
बीते टूर्नामेंटों से सबक
2023 में भी हिन्दुस्थान ने पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते भारतीय मैच श्रीलंका में कराए गए थे। पाकिस्तान फाइनल तक नहीं पहुंच पाया था और भारत ने खिताब अपने नाम किया था। इसी साल की चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिन्दुस्थान ने दुबई में अपने मैच खेले थे।