GST में बड़ा बदलाव, खत्म होगी 12 फीसदी की स्लैब; 20 जून को होगी बैठक

By Anuj Kumar | Updated: June 16, 2025 • 9:38 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी प्रणाली में बदलाव पर चर्चा के लिए 20 जून को सीबीआईसी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में जीएसटी दरों में बदलाव क्षतिपूर्ति सेस और जीएसटी संग्रह के रुख पर विचार किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली। जीएसटी प्रणाली में बदलाव पर कवायद शुरू हो गई है। जीएसटी काउंसिल की आगामी बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अधिकारियों के साथ आगामी 20 जून को अहम बैठक करने जा रही है।

क्षतिपूर्ति सेस जैसे मुद्दों पर सीबीआईसी के साथ की जाएगी चर्चा

हालांकि इस दिन वित्त मंत्री इनकम टैक्स विभाग के साथ भी बैठक करेंगी, लेकिन जीएसटी दरों में बदलाव और क्षतिपूर्ति सेस के मुद्दे की वजह से सीबीआईसी के साथ होने वाली बैठक अहम मानी जा रही है। बैठक में जीएसटी संग्रह के रुख, दरों में तार्किक बदलाव, जीएसटी पंजीयन से जुड़े नियम और क्षतिपूर्ति सेस जैसे मुद्दों पर सीबीआईसी के साथ चर्चा की जाएगी।

तीन माह में एक बार बुलानी होती है बैठक

माना जा रहा है इस बैठक के बाद ही जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक आयोजित की जा जाएगी। पिछले छह महीनों से जीएसटी काउंसिल की बैठक नहीं बुलाई गई है जबकि चलन के मुताबिक हर तीन माह में एक बार जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाना जरूरी है।

गत दिसंबर में जीएसटी काउंसिल की आखिरी बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि आगामी बैठक से जीएसटी की दरों को लेकर चर्चा की जाएगी ताकि जीएसटी के स्लैब में बदलाव किया जा सके। इसे लेकर मंत्रियों के एक समूह का भी गठन किया गया था और सूत्रों के मुताबिक समूह ने काउंसिल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

12 प्रतिशत का स्लैब हटने की उम्मीद

Read more : Plane Crash: सरकार ने उच्च स्तरीय समिति गठित की, आज पहली बैठक

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews