Bihar : डबल इंजन की ताकत: केंद्र और राज्य का विकास

By Surekha Bhosle | Updated: June 26, 2025 • 7:44 PM

इस साल मार्च से जून तक बिहार (Bihar) की डबल इंजन (Double Engine) की सरकार की कुल योजना राशि का आंकलन करें, तो यह 84 हजार 454 करोड़ रुपये से अधिक यानी करीब 85 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं शामिल हैं. इसमें कई योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, कुछ नई योजनाएं शुरू की गई है, वहीं कुछ का शिलान्यास किया गया है।

बिहार Bihar में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इस साल फरवरी से जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बार बिहार आ चुके हैं. पीएम मोदी पांच कार्यक्रमों में शिरकत करके 54 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात बिहार को दे चुके हैं. इसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरवरी से जून में अब तक करीब 26 ऐसे कार्यक्रम किए हैं, जिसमें करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन या लोकार्पण किया गया है।

बिहार Bihar सरकार की ओर से प्रदान की गई जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन से अधिक ऐसी योजनाएं शामिल हैं, जिसे पटना को चमकाने में उपयोग की गई हैं. इसमें सड़क से जुड़ी योजनाओं की संख्या अधिक है. पटना को खासतौर से मिली सौगातों में जेपी गंगा पथ के अंतिम चरण कंगन घाट से दीदारगंज तक का उद्घाटन हुआ. यह प्रोजेक्ट 3831 करोड़ रुपये का है।

पटना में कौन-कौन-सी योजनाएं

करीब 85 हजार करोड़ की योजना

इस साल मार्च से जून तक बिहार Bihar की डबल इंजन की सरकार की कुल योजना राशि का आंकलन करें, तो यह 84 हजार 454 करोड़ रुपये से अधिक यानी करीब 85 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं शामिल हैं. इसमें कई योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, कुछ नई योजनाएं शुरू की गई है, वहीं कुछ का शिलान्यास किया गया है. जो आने वाले कुछ महीनों या वर्षों में पूरी होगी।

इस 85 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं में बड़ी संख्या सड़कों या पुलों से जुड़ी योजनाओं की हैं. इस राशि में सर्वाधिक राशि प्रधानमंत्री की 30 मई को बिक्रमगंज के दौरे में दी गई 48 हजार 500 करोड़ रुपये और 20 जून को सीवान में 5 हजार 900 करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगात शामिल है।

इसमें शामिल कुछ प्रमुख योजनाएं :-

Read more: Bihar : रेणु कुशवाहा ने छोड़ा NDA का साथ, थामा RJD का हाथ

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Bihar #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews