Bihar: दरभंगा के 600+ भूमिहीन परिवारों का सपना हुआ साकार

By Surekha Bhosle | Updated: June 21, 2025 • 7:33 PM

घर की सौगात: अब हर परिवार का होगा अपना आशियाना

राजस्व मंत्री श्री संजय सरावगी ने दरभंगा में 600 से अधिक भूमिहीन परिवारों को घर के कागजात सौंपे, जिससे वर्षों पुराना उनका सपना अब हकीकत बन गया है।

दस्तावेजों के साथ मिला सम्मान और सुरक्षा

अब नहीं छिनेगा कोई अधिकार

घर के कागजात मिलने से इन परिवारों को कानूनी सुरक्षा और स्थायी निवास का अधिकार मिला है। यह एक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

बिहार (Bihar) के दरभंगा में 600 से अधिक भूमिहीन परिवारों का सपना (Dream) साकार हुआ है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने शनिवार (21 जून) को जिले के लहेरियासराय स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित पर्चा वितरण कार्यक्रम के दौरान 600 से ज्यादा सुयोग्य वासविहीन परिवारों को अभियान बसेरा 2 योजना के तहत पर्चा का वितरण किया

बिहार Bihar के दरभंगा में 600 से अधिक भूमिहीन परिवारों का सपना साकार हुआ है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने शनिवार (21 जून) को जिले के लहेरियासराय स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित पर्चा वितरण कार्यक्रम के दौरान 600 से ज्यादा सुयोग्य वासविहीन परिवारों को अभियान बसेरा 2 योजना के तहत पर्चा का वितरण किया. इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार और राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता भी मौजूद थीं।

इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की देखरेख में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, लाभार्थी परिवार और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान पर्चा प्राप्त करने वाले परिवारों ने खुशी जाहिर की. इस मौके मंत्री सरावगी ने अपने संबोधन में कहा कि अभियान बसेरा 2 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी सोच का प्रतिबिंब है, इसका उद्देश्य है, किसी भी सुयोग्य वासविहीन परिवार को बिना वासभूमि के नहीं छोड़ना. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए यह केवल जमीन का टुकड़ा नहीं है बल्कि उनके सपनों की बुनियाद है।

‘भूमिहीन परिवारों का सपना हुआ साकार…’

मंत्री सरावगी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘600 से अधिक भूमिहीन परिवारों का सपना हुआ साकार!. दरभंगा स्थित लहेरियासराय प्रेक्षागृह में अभियान बसेरा-2 के तहत 608 सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन लाभार्थियों के बीच वासगीत पर्चा का वितरण किया.एनडीए सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक पात्र नागरिक को वासभूमि की उपलब्धता सुनिश्चित हो’।

‘परिवारों को रहने के लिए घर देना प्राथमिकता’

उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को वासयोग्य भूमि का दस्तावेज़ी अधिकार दिया जा रहा है, ताकि वो आगामी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, जल-नल योजना आदि का भी लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सभी सुयोग्य श्रेणी के परिवारों को रहने के लिए घर देना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसी उद्देश्य से जिलावार समीक्षा कर वैसे परिवारों के बीच पर्चा का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है।

सरकार की योजना की सराहना

नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से भी वंचित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का माध्यम है. उन्होंने कहा कि जब एक परिवार को जमीन मिलती है, तो उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित होता है. उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वही भविष्य में परिवार के लिए बेहतर कर पाते हैं. वहीं राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम आत्मसम्मान से जीने के अधिकार को वास्तविक रूप देता है।

Read more: Bihar : मेरा बाप चारा चोर… लगे पोस्टर, तेजस्वी के बोल से सियासत सुलगी

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Bihar #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews