Bihar: भाभी को देवर ने खिलाई आइसक्रीम… घर में मच गया बवाल!

By Surekha Bhosle | Updated: June 16, 2025 • 12:20 PM

बड़े भाई ने देखा तो तमतमाया चेहरा, गुस्से में कर दी ये हरकत

बिहार के छपरा में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, छोटा भाई ने अपने बड़े भाई की पत्नी यानी अपनी भाभी को आइसक्रीम दी. इसी बात पर बड़े और छोटे भाई में कहासुनी हो गई. इसके बाद बड़े भाई से चाकू से वारकर छोटे भाई की हत्या कर दी।

बिहार के छपरा से हत्या की एक घटना सामने आई है. यहां एक सगे भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 17 साल के सोनू कुमार के रूप में की गई है. वहीं आरोपी का नाम सन्नी है. हत्या का ये घटना जिले के परसा प्रखंड के माड़र गांव की है. रविवार शाम की ये घटना है. छोटे भाई की हत्या करने के बाद उसका बड़ा भाई सन्नी फरार है।

हत्या की वजह तो बहुत ही हैरान कर देने वाली है, जिसने भी इस हत्या के पीछे की वजह जानी उसने अपना माथा पकड़ लिया. हुआ यूं कि सोनू तीन आइसक्रीम लाया था. एक आइसक्रीम उसने खुद खाई. एक आइसक्रीम अपनी मां को दी और एक आइसक्रीम आरोपी बड़े भाई सन्नी की पत्नी यानी अपनी भाभी को दी. बताया जा रहा है कि भाभी को आइसक्रीम देने के बाद ही सारा विवाद शुरू हुआ।

चाकू के वार से छोटा भाई हुआ लहूलुहान

बताया जा रहा है कि सोनू ने सन्नी की पत्नी को आइसक्रीम दी तो उसने गलत समझ लिया और फिर दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि सन्नी ने अपनी सूझबूझ खो दी और चाकू निकालकर अपने छोटे भाई सोनू पर वार कर दिया. चाकू सोनू को सीने के बायीं तरफ लगा, जिससे वो लहूलुहान हो गया. लहूलुहान हालत में परिवार वाले उसे इलाज के समुदायिक स्वास्थय केंद्र लेकर गए।

पुलिस ने ली घटना की जानकरी

समुदायिक स्वास्थय केंद्र के डॉक्टरों ने देखा कि सोनू की हालत नाजुक है, तो प्राथमिक इलाज के बाद उसको पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन पीएमसीएच ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. इधर घटना की सूचना पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंची और परिवार वालों से घटना की जानकारी ली. इससे पहले युवक की मौत हो जाने के बाद उसके शव को सदर अस्पताल भेजा गया।

मां बोली- कमाने वाला इकलौता बेटा था

जानकारी के अनुसार, मृतक सोनू अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. मृतक की मां के अनुसार, वो घर में कमाने वाला इकलौता बेटा था. वहीं परिवार वालों ने बताया कि पांच दिन पहले सन्नी की शादी हुई थी. सुनील ने अपनी भाभी को आइसक्रीम खिलाई, जिस वजह से विवाद बढ़ गया।

Read more: Bihar news : टायर फटने से ट्रक में लगी आग, जिंदा जलकर चालक की मौत

#Bihar Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार