UP Muzaffarnagar : प्रेमी के लिए मासूमों की निर्मम हत्या

By Surekha Bhosle | Updated: June 21, 2025 • 1:26 PM

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां के रुड़कली तालाब अली में एक महिला(Woman) ने प्रेमी के साथ अय्याशी करने के लिए मां-बच्चे के पावन रिश्ते को तार-तार कर दिया। महिला Woman मुस्कान ने प्रेमी (Lover)जुनैद के साथ मिलकर अपने बेटे अरहान (04), बेटी अनाया (01) को रसगुल्लों में जहर मिलाकर खिलाया उनकी जान ले ली। पुलिस जांच में सामने आया कि खेती से गुजारा करने वाला अविवाहित जुनैद अपनी प्रेमिका के बच्चों को रखने से पीछे हट गया, जिसके बाद यह खौफनाक साजिश रची गई। घर से बाहर रहने के कारण वसीम दोनों की राह में रोड़ा नहीं था, लेकिन बच्चों के कारण मुश्किल खड़ी हो रही थी।

रुड़कली तालाब अली में वसीम के घर सन्नाटा पसरा है। सिर्फ 12 घंटे पहले जो घर फूल जैसे दो बच्चों से गुलजार था, अब वहां मौत, मातम और अफसोस है। दर्द पूरे गांव में है। प्रेमी जुनैद के साथ निकाह की मंशा में मुस्कान ने अपने बेटे अरहान (04) और बेटी अनाया (01) की जान ले ली। वारदात सुनकर लोग कांप गए, लेकिन सलाखों के पीछे जाते हुए आरोपी के चेहरे पर सिकन नहीं दिखी।

आरोपी मुस्कान (25) मूल रूप से ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा की रहने वाली है। रुड़कली तालाब अली के मजदूर वसीम से निकाह से पहले उसका प्रेम-प्रसंग खेडी फिरोजाबाद निवासी अपनी बुआ के बेटे जुनैद के साथ चल रहा था। परिजनों को कभी भनक नहीं लगी।

घर में दो बच्चों का जन्म हुआ तो पिता पर कमाने की जिम्मेदारी भी बढ़ गई। वेल्डिंग के लिए वह हरियाणा , दिल्ली और यूपी के अलग-अलग क्षेत्र में जाता रहता था। शौहर घर से बाहर रहने लगा तो मुस्कान को फिर पुराने प्रेमी की याद आई। दोनों फिर मिले तो जीने-मरने क कसमें खाने लगे।

जुनैद लेकर पहुंचा था जहर और रसगुल्ले

साजिश रचने के बाद बृहस्पतिवार को जुनैद ही रुड़कली तालाब अली में रसगुल्ले और जहरीला पदार्थ लेकर पहुंचा था। मुस्कान ने जहरीली गोलियां बनाकर रसगुल्लों के बीच में रख दी। मां ने रसगुल्ले दिए तो दोनों मासूमों ने खा लिए और फिर मौत की नींद सो गए। आरोपी एक घंटे तक घर में रूका था। जहर कौन सा था, उसे कहां से खरीदा था। इस बारे में जांच की जा रही है।

गुम हुआ मोबाइल मिला, सीडीआर निकलवाएगी पुलिस

दोनों बच्चों की मौत के बाद एकाएक गुम हुआ मुस्कान का मोबाइल भी बरामद हो गया है। आरोपी ने पहले अपना मोबाइल खो जाना बताया था। जिसे पुलिस ने तलाश लिया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है।

क्या था मामला

बृहस्पतिवार दोपहर में भोपा के गांव रुड़कली तालाब अली में वसीम का बेटा अरहान (04) और बेटी अनाया (01) घर में ही रहस्यमय हालत में मृत मिले थे। दोनों अपनी मां मुस्कान के साथ घर में सोए थे। पहले परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया था, लेकिन पुलिस के मनाने पर परिजन मान गए। पुलिस ने पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए थे। बच्चों के शरीर पर चोट का कोई निशान नही था। प्रथम दृष्टया हत्या के कारण का पता नही चला था। पुलिस ने वसीम की पत्नी मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच सामने आ गया।

तीन साल पहले जुनैद के साथ चली गई थी मुस्कान

शादी होने के बाद करीब तीन साल पहले मुस्कान एक बार जुनैद के साथ चली गई थी। वसीम और मुस्कान के परिजनों में रिश्तेदारी है। रिश्तेदारों के हस्तक्षेप पर वह किसी तरह वापस लौटी थी। वसीम उसे जुनैद से संपर्क तोड़ने के लिए लगातार कहता था, लेकिन वह मानी नही। अब जुनैद व मुस्कान ने योजना बनाकर दोनों बच्चों की हत्या कर दी। वसीम ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पति के चंडीगढ़ जाते ही रच दी साजिश

रुड़कली तालाब अली निवासी वसीम की मुस्कान से दूसरी शादी थी। दो दिन पहले ही वह काम के लिए चंडीगढ़ गया था। पति के चंडीगढ़ जाते ही बच्चों को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।

जेल और तमंचे वाले वीडियो बनाती रही मुस्कान

अपने दो मासूम बच्चों अरहान और अनाया की हत्या करने वाली मुस्कान सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती थी। अधिकतर वीडियो में जेल, तमंचे और बदमाशी और मोहब्बत वाले गानों का प्रयोग किया गया है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसके वीडियो भी खूब वायरल हुए। वहीं लोगों ने वीडियो शेयर भी किए। 

गमगीन माहौल में भाई-बहन किए सुपुर्द-ए-खाक
पोस्टमार्टम के बाद भाई-बहन के शव पिता वसीम को सौंप दिए गए। रुड़कली तालाब अली के कब्रिस्तान में दोनों को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। 

वसीम बोला- घर बसाने के लिए कर दिया था माफ
पीड़ित वसीम का कहना है कि मुस्कान पहले भी घर से चली गई थी, लेकिन वह अपने बच्चों के भविष्य और घर बसाने के लिए उसे लेकर चला आया था।

Read more: UP News : विवाहित महिला के साथ रह रही युवती ने लगाई फांसी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #UP Muzaffarnagar bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews