National : BSF जवानों को ड्यूटी पर जाने लिए दी गई गंदी और जर्जर ट्रेन

By Anuj Kumar | Updated: June 12, 2025 • 9:31 AM

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमरनाथ यात्रा के लिए बीएसएफ जवानों को ले जाने वाली जर्जर ट्रेन के मामले में चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। त्रिपुरा से जम्मू तवी जा रही विशेष ट्रेन में खराब डिब्बों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई। मंत्रालय ने सुरक्षा बलों की गरिमा को सर्वोपरि बताते हुए लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही है।

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा के दौरान तैनाती के लिए त्रिपुरा से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को लाने के लिए जर्जर और गंदे डिब्बों वाली ट्रेन उपलब्ध कराए जाने के मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने तूल पकड़ चुके इस मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।

रेल मंत्रालय के अनुसार,वैष्णव ने कहा है कि सुरक्षा बलों की गरिमा सर्वोपरि है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन द्वारा एक्स पर एक पोस्ट में आरोपों को खारिज करने के एक दिन बाद की गई। इंटरनेट मीडिया यूजर्स ने आनलाइन सामने आए ट्रेन के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए डिब्बों की स्थिति को लेकर रेलवे की13 आलोचना की थी। 

1,200 जवानों को विशेष ट्रेन में होना था सवार

बीएसएफ की 13 कंपनियों से लगभग 1,200 जवानों को छह जून को त्रिपुरा के उदयपुर से जम्मू तवी के लिए एक विशेष ट्रेन में सवार होना था। ट्रेन का बीच में कुछ स्थानों पर ठहराव था। त्रिपुरा, असम और बंगाल में चार स्थानों से जवान सवार होने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नौ जून को बीएसएफ को उपलब्ध कराई गई थी।

इसकी खराब और जर्जर स्थिति को देखने के बाद जवानों ने एक डिब्बे का निरीक्षण करते हुए वीडियो बना लिया। ट्रेन के डिब्बों की स्थिति को दर्शाने वाले वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सामने आने पर रेलवे को विभिन्न क्षेत्रों से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया।

Read more : Bihar : तेजस्वी की अध्यक्षता में I-N-D-I-A की बैठक आज, चुनाव पर होगी चर्चा

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi delhi latestnews