తెలుగు | Epaper

Penny Multiblogger :13 पैसे वाला शेयर और ऐसे बना दिया करोड़पति

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle

2021 के अप्रैल में इस शेयर का भाव 34 पैसे था लेकिन कुछ ही समय में ये जबरदस्त छलांग लगाकर 44.65 रुपये तक आ गई थी

 किसी के कल्पना से भरे है कि 13 पैसे का लिया हुआ शेयर किसी को इस तरह से करोड़पति बना सकता है. लेकिन ये बिल्कुल सच है.  ये कारनामा कर दिखाया है मल्टीबैगर स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर. ये शेयर पांच साल पहले 13 रुपये के थे लेकिन अब चौवालीस रुपये तक पहुंच गए हैं. यानी पांच साल के दौरान इसमें 34 हजार प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

 मिला छप्पर फाड़ रिटर्न्स

  • 2020 में 15 अप्रैल को इस हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर का भाव महज 13 पैसे ही था. मान लीजिए कि उस वक्त अगर किसी ने इसके एक लाख शेयर को खरीद लिया होता तो आज यानी पूरे पांच साल के बाद 3.43 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलता। 
  • पिछले चार वर्षों के दौरान इस हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर का भाव 13 हजार प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया है. 2021 के अप्रैल में इस शेयर का भाव 34 पैसे था लेकिन कुछ ही समय में ये 2025 के अप्रैल महीने में जबरदस्त छलांग लगाकर 44.65 रुपये तक आ गया. यानी जिन लोगों ने भी इस स्टॉक में पैसे लगाए वो आज की तारीख में मालामाल हो गया।

पिछले साल इस स्टॉक के किए गए 10 टुकड़े

  • इस तरह अगर देखें तो सिर्फ तीन साल में इस कंपनी के शेयर 1911 प्रतिशत तक की जरबदस्त छलांग के साथ उछला है. पिछले साल यानी 2024 के नवंबर में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने अपने इस शेयर को 10 भागों में बांट दिया. 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को पिछले साल 1 रुपये वाले फेस वैल्यू में 10 शेयरों में बांट दिया गया. कंपनी की तरफ से ऐसा करने का सीधा फायदा इन्वेस्टर्स को मिला और उसकी फेस वैल्यू बढ़ गई।

Read more:Stock Market: पहली बार DII ने FII को पछाड़ा, शेयर बाजार में नया दौर

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870