America: अमेरिकी कंपनी बोइंग को मिली अब तक की सबसे बड़ी डील, शेयर बना रॉकेट

By Surekha Bhosle | Updated: May 15, 2025 • 1:53 PM

नई दिल्ली: अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के शेयरों में बुधवार को शानदार तेजी आई। कंपनी को कतर एयरवेज से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे अब तक की सबसे बड़ी डील माना जा रहा है। इससे निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बढ़ा है। यह सौदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोहा यात्रा के दौरान हुआ। इसके मुताबिक कतर एयरवेज बोइंग से 200 अरब डॉलर से ज्यादा 160 विमान खरीदेगा। इस खबर आने के बाद कंपनी के शेयरों में 2.7% की तेजी आई और यह 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

ट्रंप को गिफ्ट

Read more: अमेरिकी रक्षा सचिव ने Defence minister राजनाथ सिंह से की बात

#america Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर हिन्दी समाचार