Crisil Report: सीमा पर तनाव के बीच कृषि क्षेत्र से राहत की खबर

By Surekha Bhosle | Updated: May 8, 2025 • 12:37 PM

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने रिपोर्ट में आज बताया कि औसत खर्च में इजाफा हुआ है, जैसे खाने के तेल की कीमतों में सीमा शुल्क बढ़ने की वजह से 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सीमा पर तनाव के बीच घरेलू मोर्चे पर ये राहत देने वाली खबर है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि घर की बनी शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही थाली अप्रैल के महीने में सस्ती हो गई. ऐसे प्याज और आलू की कीमत में आयी कमी की वजह हो पाया है. रिपोर्ट में बताया गाय है कि पिछले साल से अगर अप्रैल के महीने की तुलना करें तो थाली की कीमत में करीब 5 फीसदी की गिरावट आयी है. क्रिसिल की रोटी राइस रेट रिपोर्ट के मुताबिक, खाने की थाली की कीमतों में यह गिरावट अनिवार्य वस्तुएं जैसे एलपीजी और खाने के तेल के दाम में इजाफा होने के बावजूद आयी है।

सस्ती हुई वेज-नॉनवेज थाली

सस्ता हुआ आलू-प्याज

मांसाहारी थाली  की कीमत में गिरावट की बड़ी वजह है ब्रायलर चिकन का सस्ता होना. इसके दाम में पिछले साल के मुकाबले करीब 4 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. चिकन के दाम में कमी की वजह है इसकी मांग से ज्यादा आपूर्ति का होना. इसके अलावा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बर्डफ्लू के मामले आने से भी इसकी मांग में कमी आयी है. एक महीने के आधार पर तुलना करें तो शाकाहारी थाली की कीमत अप्रैल के महीने में एक फीसदी गिरी है जबकि मांसाहारी थाली 2 प्रतिशत सस्ती हो गई है। 

Read more:घरेलू वेज थाली फरवरी में 1% सस्ती हुई

#Indo-Pak Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार