Breaking News:Google:गूगल का भारत में ₹1.33 लाख करोड़ का निवेश

By Dhanarekha | Updated: October 14, 2025 • 3:45 PM

विशाखापट्टनम में बनेगा पहला AI हब

नई दिल्ली: गूगल ने भारत के डिजिटल भविष्य के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के बाद अगले पाँच वर्षों में भारत में 15 बिलियन डॉलर (लगभग ₹1.33 लाख करोड़) के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश का मुख्य केंद्र आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम होगा, जहाँ गूगल(Google) अमेरिका के बाहर अपना पहला और सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब स्थापित करेगा। पिचाई ने इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह हब गीगावाट-स्केल की कंप्यूटिंग क्षमता, एक नया इंटरनेशनल सबमरीन केबल गेटवे, और बड़े ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर को जोड़ेगा, जिसका उद्देश्य AI इनोवेशन को बढ़ावा देना और देश भर में विकास को गति देना है

AI हब: ‘विकसित भारत’ और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का मील का पत्थर

विशाखापट्टनम में बनने वाला यह AI हब भारत सरकार के ‘विकसित भारत 2047’ विजन को समर्थन देगा, जो AI-पावर्ड सर्विसेज को बढ़ाने पर केंद्रित है। गूगल(Google) ने इस AI डेटा सेंटर कैंपस के निर्माण के लिए अडाणी ग्रुप (Adani Group) के साथ साझेदारी की है। गूगल(Google) क्लाउड के CEO थॉमस कुरियन ने कहा कि यह हब भारत के डिजिटल भविष्य में एक मील का पत्थर है, जो बड़े पैमाने पर AI इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस निवेश पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर ‘भारत AI’ विजन को पूरा करने में मदद करेगा, और इसका उपयोग युवाओं को AI सर्विसेज के लिए तैयार करने में किया जाएगा।

अन्य पढ़े: Breaking News: Tata Motors: टाटा मोटर्स का ऐतिहासिक डीमर्जर

टेक दिग्गजों की दौड़ और रोज़गार के अवसर

गूगल(Google) का यह बड़ा निवेश ऐसे समय में आया है जब तकनीकी दिग्गज AI सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत में डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की होड़ में हैं। माइक्रोसॉफ्ट और अमेज़न जैसी कंपनियाँ भी पहले ही भारत में अरबों डॉलर का निवेश कर चुकी हैं। इस साल के अंत तक भारत में 90 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर्स होने का अनुमान है, जो इस निवेश के महत्व को और बढ़ाता है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने इस AI हब पर गर्व व्यक्त किया। गूगल का यह AI हब न केवल भारत की डिजिटल इकोनॉमी को मजबूत करेगा, बल्कि लाखों नौकरियाँ पैदा करने और देश में तकनीकी नवाचार (टेक इनोवेशन) को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

गूगल का यह 1.33 लाख करोड़ रुपये का निवेश किस उद्देश्य से किया जा रहा है?

यह निवेश मुख्य रूप से भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इनोवेशन को बढ़ावा देने और देश भर में विकास को गति देने के उद्देश्य से कर रहा है। इसके तहत, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कंपनी का पहला और अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा AI हब बनाया जाएगा, जिसमें गीगावाट-स्केल कंप्यूटिंग क्षमता और बड़ा डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होगा।

गूगल ने विशाखापट्टनम में AI डेटा सेंटर कैंपस के लिए किस भारतीय समूह के साथ साझेदारी की है?

विशाखापट्टनम में गूगल ने अपने AI डेटा सेंटर कैंपस के लिए अडाणी ग्रुप के साथ साझेदारी की है। इस भागीदारी का उद्देश्य भारत सरकार के ‘विकसित भारत 2047’ विजन को समर्थन देना और AI-पावर्ड सर्विसेज को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराना है।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #15BillionInvestment #AdaniGoogle #Google News in Hindi #GoogleAIHubIndia #Hindi News Paper #SundarPichai #ViksitBharat2047 #Visakhapatnam