देश में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या 5.34 करोड़ के पार पहुंच गई है, जिनमें 29.9% यानी 1.34 करोड़ से अधिक महिला निवेशक हैं। वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 24.2% था, जो महिलाओं की भागीदारी में तेज़ बढ़ोतरी दर्शाता है।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद वर्ष 2024-25 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) सालाना आधार पर 23 प्रतिशत यानी 12 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़कर 65.74 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एम्फी की ओर से जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में एमएफ इंडस्ट्री में कुल 8.15 लाख करोड़ रुपए का इनफ्लो दर्ज किया गया। वहीं फोलियो की संख्या बढक़र 23.45 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जबकि निवेशकों की संख्या लगभग 5.34 करोड़ रही। इसमें करीब 30 प्रतिशत महिलाएं हैं, जिनकी संख्या 2023-24 में केवल 24 प्रतिशत थी। पिछले वित्त वर्ष एसआईपी के जरिए सालाना योगदान 45.24 प्रतिशत बढक़र 2.89 लाख करोड़ पर पहुंच गया, जिससे विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बावजूद बाजार को सपोर्ट मिला।
इन फंड्स में बढ़े निवेशक
म्यूचुअ फंड्स में की कुल प्रबंधनीय संपत्ति (एयूएम) में 52 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी मुंबई, दिल्ली जैसे देश के 5 बड़े शहरों की रही। वहीं राज्यों की और से एमएफ में होने वाले निवेश में उस राज्य की राजधानी की 63 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रही। इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम्स के फोलियो में सालाना आधार पर 33.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो बढक़र 16.38 करोड़ हो गए। कुल फोलियो में से 70 प्रतिशत हिस्सा अब भी इन्हीं स्कीम्स का बना हुआ है। हाइब्रिड स्कीम्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसका फोलियो 16.1 प्रतिशत बढक़र 1.56 करोड़ हो गए। वहीं, अन्य स्कीम्स जैसे इंडेक्स फंड और ईटीएफ में फोलियो 48.3 प्रतिशत बढ़ा।
टॉप 5 शहरों से आया 52 प्रतिशत निवेश
- शहर निवेश में हिस्सेदारी
- मुंबई 27 प्रतिशत
- नई दिल्ली 12.6 प्रतिशत
- बेंगलूरु 5.4 प्रतिशत
- पुणे 4.0 प्रतिशत
- कोलकाता 3.5 प्रतिशत
व्यक्तिगत निवेशकों ने यहां किया निवेश
- श्रेणी हिस्सेदारी
- इक्विटी फंड्स 65 प्रतिशत
- हाइब्रिड फंड्स 18 प्रतिशत
- डेट फंड्स 07 प्रतिशत
- पैसिव फंड्स 09 प्रतिशत
महिलाओं की हिस्सेदारी में बड़ा उछाल, निवेशकों में 30% महिलाएं
देश में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या 5.34 करोड़ के पार पहुंच गई है, जिनमें 29.9% यानी 1.34 करोड़ से अधिक महिला निवेशक हैं। वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 24.2% था, जो महिलाओं की भागीदारी में तेज़ बढ़ोतरी दर्शाता है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2024-25 में 23% बढ़कर 65.74 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसमें व्यक्तिगत निवेशकों की हिस्सेदारी 63.2% रही। इस दौरान इक्विटी फंड्स में 4.17 करोड़ का रिकॉर्ड निवेश आया, जिससे इनका एयूएम 25.4% बढ़कर 29.45 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। 2024-25 में 70 नई फंड ऑफर (NFO) लॉन्च हुईं, जिनसे 85,244 करोड़ रुपए जुटाए गए, जबकि 2023-24 में 58 स्कीम्स ने 39,239 करोड़ रुपए जुटाए थे।
Read more : योगी सरकार का बड़ा तोहफा: किसानों को सस्ते दरों पर मिलेगा ऋण