Breaking News Reliance: डबल धमाका करेंगे मुकेश अंबानी

By Dhanarekha | Updated: September 16, 2025 • 10:16 PM

रिटेल और जियो के आईपीओ की तैयारी

नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) अपनी कंपनी रिलायंस(Reliance) के जरिए निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। अंबानी ने रिलायंस जियो(Reliance Jio) और रिलायंस रिटेल(Reliance Retail) दोनों को अगले दो सालों में शेयर बाजार में उतारने की योजना बनाई है। जियो का आईपीओ 2026 में और उसके अगले साल यानी 2027 में रिलायंस रिटेल का आईपीओ लाने की तैयारी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन लिस्टिंग्स से लाखों निवेशकों को शानदार मौका मिलेगा

रिलायंस रिटेल की रणनीति और बदलाव

रिलायंस रिटेल की संभावित वैल्यूएशन लगभग 200 बिलियन डॉलर बताई जा रही है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी ने रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को अलग कर पैरेंट कंपनी की सहायक इकाई बना दिया है। साथ ही कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्टोर्स को बंद किया जा रहा है ताकि मुनाफा बढ़ सके और शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन हो।

इसके अलावा, इस आईपीओ से विदेशी निवेशक कंपनियों जैसे सिंगापुर(Singapore) की GIC, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, KKR, TPG और सिल्वर लेक को बाहर निकलने का रास्ता मिलेगा। इस कारण यह आईपीओ निवेशकों और विदेशी भागीदारों दोनों के लिए खास मायने रखता है।

जियो बनेगा अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ

मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो को 2026 की पहली छमाही में लिस्ट कराने का संकेत दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो की वैल्यूएशन 13.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। अगर सब कुछ अनुकूल रहा तो यह भारत के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी लिस्टिंग होगी।

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश ने जियो की एंटरप्राइज वैल्यू 154 बिलियन डॉलर तक आंकी है। वहीं जेफरीज ने इसे 146 बिलियन डॉलर, मैक्वेरी ने 123 बिलियन डॉलर और एमके ने 121 बिलियन डॉलर तक बताया है। इन अनुमानों से निवेशकों में जबरदस्त उत्साह है।

टॉप कंपनियों में शामिल होगा जियो

विश्लेषकों के मुताबिक, लिस्टिंग के बाद जियो की वैल्यू 134 बिलियन से 146 बिलियन डॉलर के बीच रहेगी। इससे यह भारत की टॉप पांच लिस्टेड कंपनियों में शुमार हो जाएगी। वर्तमान में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर लगातार मजबूती दिखा रहा है और पिछले छह महीनों में इसमें 13% की तेजी आई है।

आज दोपहर बाद 3:15 बजे बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,406 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो 0.48% की बढ़त दर्शाता है। इससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हो रहा है।

रिलायंस रिटेल की लिस्टिंग कब हो सकती है?

कंपनी 2027 में रिलायंस रिटेल का आईपीओ लाने की तैयारी में है। इससे पहले 2026 में रिलायंस जियो का आईपीओ बाजार में आएगा।

जियो की लिस्टिंग से निवेशकों को क्या फायदा होगा?

जियो की संभावित वैल्यूएशन इसे भारत की टॉप कंपनियों में पहुंचा सकती है। इससे शेयरधारकों को मजबूत रिटर्न और लंबी अवधि में लाभ मिलने की संभावना है।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #BusinessNews #DoubleDhamaka #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Jio #MukeshAmbani #Reliance #RelianceRetail