తెలుగు | Epaper

Stock Market Closing : सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Stock Market Closing : सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद

सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 83,239 पर बंद

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 3 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 170 अंक गिरकर 83,239 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) में भी 48 अंक की गिरावट रही, ये 25,405 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स Sensex के 30 शेयरों में से 19 गिरकर बंद हुए। कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और अडाणी पोर्ट्स में गिरावट रही। मारुति, इंफोसिस और NTPC में खरीदारी रही।

निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट और 17 में तेजी रही। जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। NSE के मेटल, रियल्टी और सरकारी बैंकिंग शेयरों में 1% तक गिरावट रही। मीडिया, FMCG, ऑटो और फार्मा शेयरों में उछाल रही।

HDB का शेयर 3% चढ़ा, मार्केट कैप ₹73,000 करोड़ हुआ

HDFC बैंक की नॉन-बैंकिंग सब्सिडियरी कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर आज 4.58% ऊपर 879.45 रुपए पर पहुंच गया। इसी के साथ NBFC का मार्केट कैप कल के मुकाबले 3000 करोड़ बढ़कर 73,000 करोड़ रुपए हो गया।

हालांकि बाद में इसमें थोड़ी बिकवाली हुई और यह 2.88% ऊपर 865 पर बंद हुआ। कल (बुधवार, 2 जुलाई) HDB बाजार में बेस प्राइस से 13% ऊपर 835 रुपए पर लिस्ट हुआ था।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.059% ऊपर 39,786 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.34% चढ़कर 3,116 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.63% गिरकर 24,070 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.18% ऊपर 3,461 पर बंद हुआ।
  • 2 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.024% नीचे 44,484 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.94% चढ़कर 20,393 पर और S&P 500 0.47% ऊपर 6,227 पर बंद हुए।

2 जुलाई को घरेलू निवेशकों ने ₹3,808 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 2 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 3,531.76 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,807.76 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
  • मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 288 अंक गिरा था शेयर बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 2 जुलाई सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 83,410 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 88 अंक की गिरावट रही, ये 25,453 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स में करीब 700 अंक और निफ्टी में करीब 200 अंक की गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट रही।

टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट 3.60% तक चढ़े। बजाज फिनसर्व, L&T और बजाज फाइनेंस 2% तक गिरे। NSE का रियल्टी इंडेक्स 1.44%, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज भी 1% तक गिरे। IT, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में तेजी रही।

Read Also: Stock Market : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870