Latest News : सेंसेक्स 336 अंक उछलकर 83,871 पर बंद

By Surekha Bhosle | Updated: November 11, 2025 • 4:47 PM

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 11 नवंबर को (SENSEX) सेंसेक्स 336 अंक चढ़कर 83,871 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 121 अंक की तेजी रही, ये 25,695 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान बाजार में आज गिरावट थी। फिर, सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 600 अंक और निफ्टी 200 अंक रिकवर हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर्स ऊपर बंद हुए। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अडाणी पोर्ट्स, महिंद्रा सहित कुल 8 शेयरों में 1%-2.5% तक की तेजी रही। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 7.4% और 6.3% की गिरावट रही

अन्य पढ़ें: अनिल अंबानी की कंपनी में इस्तीफों की बौछार

वहीं, निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी रही। NSE के ऑटो सेक्टर में 1.07% और IT में 1.20% के साथ-साथ मेटल, प्राइवेट बैंकिंग और (FMCG) में तेजी रही। वहीं, सरकारी बैंकिंग, मीडिया, फार्मा और रियल्टी में गिरावट रही।

मार्केट में रिकवरी के 3 कारण

क्या शेयर बाजार में 90% लोगों का पैसा डूब जाता है?

एक लोकप्रिय अनुमान के अनुसार, शेयर बाजार (Share Bazar) में 90% लोग अपना पैसा गंवा देते हैं। इनमें नए और अनुभवी निवेशक भी शामिल हैं।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MarketUpdate #Nifty #Sensex #StockMarket