Sensex : सेंसेक्स 850 अंकों की छलांग के साथ 82,750 के स्तर पर

By Surekha Bhosle | Updated: January 22, 2026 • 10:58 AM

भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। मजबूत वैश्विक संकेतों और चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के चलते सेंसेक्स 850 अंकों की बढ़त के साथ 82,750 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी में भी शानदार उछाल

250 अंकों की तेजी के साथ निवेशकों में उत्साह- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तेजी के साथ कारोबार करता दिखा। निफ्टी 250 अंक चढ़कर अहम स्तरों के करीब पहुंच गया, जिससे बाजार की चौड़ाई मजबूत हुई।

शेयर बाजार में आज यानी 22 जनवरी (Thursday) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 850 अंक चढ़कर 82,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 250 अंक की तेजी है, ये 25,400 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों (sensex) में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है। जोमैटो, एशियन पेंट्स और SBI के शेयरों में 4% तक की तेजी देखने को मिल रही है। पिछले तीन दिन की लगातार गिरावट के बाद आज ग्लोबल संकेतों से बाजार में रिकवरी दिखी है

शेयर बाजार में तेजी के बड़े कारण

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

अन्य पढ़े: Sensex : सेंसेक्स 270 अंक लुढ़ककर 81,909 पर बंद

21 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने ₹1,787 करोड़ के शेयर्स बेचे

21 जनवरी को विदेशी निवेशकों( FIIs) ने 1,787.66 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों (DII) ने 4,520.47 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं। दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल ₹34,350 करोड़ के शेयर्स बेचे थे। इस दौरान बाजार को संभाल रहे DIIs ने ₹79,620 करोड़ के शेयर खरीदे थे।

कल सेंसेक्स 270 अंक गिरकर बंद हुआ था

शेयर बाजार में कल यानी 21 जनवरी (बुधवार) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 270 अंक गिरकर 81,909 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 75 अंक गिरा, ये 25,157 के स्तर पर बंद हुआ था।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स में अपने दिन के निचले स्तर 81,124 से 1,000 अंक से ज्यादा और निफ्टी में डे लो 24,919 से 300 अंक से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली। वहीं बैंकिंग शेयरों में आज सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली थी।

अन्य पढ़े:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #StockMarketRally #SensexToday #TopGainers