Sensex : सेंसेक्स में जोरदार तेजी,निफ्टी भी हरे निशान में बंद

By Surekha Bhosle | Updated: January 12, 2026 • 4:40 PM

घरेलू शेयर बाजार ने आज सकारात्मक रुख के साथ कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स 302 अंक की बढ़त के साथ 83,878 के स्तर पर बंद हुआ, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी 107 अंक चढ़कर बंद हुआ, जो बाजार में चौतरफा खरीदारी के संकेत देता है।

शेयर बाजार में आज यानी 12 जनवरी को बढ़त रही। (sensex) सेंसेक्स 302 अंक चढ़कर 83,878 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 107 अंक की बढ़त रही, यह 25,790 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों (30 shares) में से 24 में बढ़त रही। आज एनर्जी, मेटल और बैंकिंग शेयर्स चढ़े हैं। वहीं रियल्टी, ऑटो, मीडिया और फार्मा शेयर्स में गिरावट रही

ग्लोबल मार्केट में तेजी

अन्य पढ़े: ISRO- उपग्रह लॉन्चिंग में बाधा, इसरो का महत्त्वपूर्ण मिशन विफल

भारत कोकिंग कोल का आईपीओ का दूसरा दिन

मेनलाइन सेगमेंट में ‘भारत कोकिंग कोल’ (BCCL) का आईपीओ में अप्लाई करने का आज दूसरा दिन है। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर तय किया है। निवेशक कम से कम 600 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ऊपरी स्तर पर ₹13,800 निवेश करने होंगे। यह इश्यू 13 जनवरी तक खुला रहेगा।

अन्य पढ़े:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #StockMarketUpdate #SensexRally #NiftyGains