CDS ने भी माना विमान गिराए गए, हमें देशद्रोही कहा जा रहा : पवन

By Anuj Kumar | Updated: June 1, 2025 • 5:17 PM

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान के एक बयान को आधार बनाकर केंद्र सरकार पर रविवार को निशाना साधा। पवन खेड़ा ने कहा कि देश की जनता को यह जानने का हक है कि किन परिस्थितियों में भारत-पाक के बीच सीजफायर हुआ। उन्होंने कहा कि हम लगातार जो सवाल उठा रहे हैं, उसके कारण हमें देशद्रोही कहा जा रहा है।

किन परिस्थितियों में सीजफायर हुआ सरकार को देना होगा जवाब : पवन खेड़ा

अब तो सीडीएस ने भी विदेश जाकर स्वीकार कर लिया है कि हमारे विमान गिराए गए। पवन खेड़ा ने कहा कि देश को यह जानने का अधिकार है कि किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ। इसके क्या कारण थे और इसका समाधान क्या है। भारत-पाक के बीच इतनी जल्दी सीजफायर क्यों किया गया, जबकि हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटने पर लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। सवाल यह है कि केंद्र सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इतना क्यों डरती है।

कांग्रेस पार्टी संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है

केंद्र सरकार से सारे सवाल पूछे जाएंगे और उन्हें जवाब देना होगा। इसलिए, कांग्रेस पार्टी संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर पर क्रेडिट लेने के एक सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ट्रंप के आंखों में आंख मिलाकर क्यों नहीं कहते हैं कि सीजफायर को लेकर मध्यस्थता की बात झूठी है। पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के बयान पर पवन खेड़ा ने कहा कि आने वाले दिनों, हफ्तों और महीनों में बहुत कुछ होने वाला है। पीएम मोदी को तैयार रहना चाहिए और सीट बेल्ट बांधकर बैठ जाना चाहिए। खेड़ा का दावा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कई समीकरण बदलेंगे। वहीं, चिराग पासवान के चुनाव लड़ने पर आरएलडी नेता मलूक नागर ने कहा कि यह अच्छी बात है वह बड़े नेता हैं। वह चुनाव लड़ते हैं तो एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी। चिराग बिहार में चुनाव लड़ेंगे तो उनकी पार्टी को ही मजबूती मिलेगी।

Read more : National : वे स्वदेशी परियोजनाएं जिनकी देरी से नाराज हुए वायुसेना प्रमुख

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews