Up : ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे से मचा बवाल! पुलिस ने दबोचे 5 आरोपी

By Anuj Kumar | Updated: June 5, 2025 • 10:00 AM

पुलिस ने जिले के रामगांव थाना अंतर्गत एक गांव में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद‘ का नारा लगाकर सामाजिक सौहार्द खराब करने का प्रयास करने के आरोप में 5 व्यक्तियों बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार इस घटना का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था जिससे लोगों में व्यापक आक्रोश उत्पन्न हो गया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अविनाश, अजीत कुमार, विजय प्रताप, अंकुल व सतपाल के तौर पर की गई है। 

वायरल वीडियो में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, 8 के खिलाफ केस दर्ज


पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के कार्यालय से बुधवार शाम जारी एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें 5 व्यक्ति कुछ अन्य युवकों के साथ मिलकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाते दिख रहे हैं। इसमें कहा गया है कि इन पांचों और 3 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रामगांव थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

5 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए

बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद आम जनमानस में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था, जिसे देखते हुए एवं मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उक्त पांच युवकों को बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। बयान में कहा गया है कि बाद में उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

थाने से रिहा हुए युवकों ने की आपत्तिजनक नारेबाजी

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को कुछ पत्रकारों से बताया था कि थाना क्षेत्र के खसहा मोहम्मदपुर गांव में बागेश्वरी मंदिर की मूर्तियां खंडित करने को लेकर गांव के कुछ युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। अधिकारी ने बताया थ कि इसके बाद इन लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारेबाजी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था।

Read more : America : 12 देशों के नागरिकों पर एंट्री बैन, ट्रंप प्रशासन का कड़ा फैसला

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews