Bihar : 8 जून को चिराग पासवान करेंगे बड़ी रैली, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

By Anuj Kumar | Updated: June 5, 2025 • 11:14 AM

पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है. इस बीच चिराग पासवान को लेकर चर्चा जोर-शोर से हो रही. इस बीच 8 जून को आरा में पार्टी की बड़ी रैली होने वाली है, जिसमें चिराग किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसका ऐलान कर सकते हैं.

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इस बीच इन दिनों चर्चा लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर खूब जोर-शोर से हो रही है. दरअसल, एनडीए की ओर से यह घोषणा कर दी गई है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव 2025 लड़ा जाएगा. चिराग पासवान खुद ही ऐसा कहते हुए नजर आए हैं. लेकिन, उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) की ओर से कई सारे पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसमें मांग की जा रही है कि, चिराग पासवान बिहार का नेतृत्व करें. इन तमाम गतिविधियों के बीच पिछले दिनों ही खबर सामने आई कि, चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

किस सीट से चिराग ठोकेंगे दावेदारी ?

लेकिन, अब भी यह सवाल बना हुआ है कि, आखिर किस सीट से चिराग अपनी दावेदारी ठोकेंगे. इस बीच यह भी खबर सामने आई है कि, 8 जून का दिन एनडीए के लिए बेहद खास हो सकता है. दरअसल, चिराग पासवान के नेतृत्व में 8 जून को बड़ी रैली आरा में होने वाली है, जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि, इस रैली में चिराग पासवान यह ऐलान कर सकते हैं कि, आखिर वे किस सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इधर, उनके द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सीट पर जोर-शोर से चर्चा हो रही है.

शाहाबाद को लेकर चर्चा तेज

चर्चा थी कि, चिराग अनारक्षित सीट से चुनाव लड़ेंगे. एक पोस्टर भी लगाया गया, जिसमें शेखपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ने की मांग की गई. लेकिन, अब कार्यकर्ता चिराग पासवान से शाहाबाद से चुनाव लड़ने की अपील कर रहे हैं. दरअसल, लोजपा (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने अपील करते हुए कहा है कि, शाहाबाद की किसी भी सीट से यदि चिराग विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो हम जैसे कार्यकर्ता उन्हें प्रचंड बहुमत से भारी जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो, उन्होंने शाहाबाद की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का निमंत्रण चिराग को दिया है.

विपक्ष को देंगे बड़ा संदेश

जिसके बाद अब शाहाबाद सीट की चर्चा तेज हो गई है. इस बीच 8 जून को आरा के रमना मैदान में जो चिराग पासवान की रैली होगी, उसे लेकर कहा जा रहा है कि, शाहाबाद के 4 जिलों- भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ सकती है. शाहाबाद का नाम सामने आते ही यह कहा जा रहा है कि, 8 जून को चिराग पासवान विपक्ष को बड़ा संदेश देते हुए खास फैसला ले सकते हैं. ऐसे में अब हर किसी को बस 8 जून का इंतजार है, इस सीट को लेकर चिराग क्या ऐलान करते हैं, इस पर नजरें टिक गई है.

Read more : चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़: BJP का कांग्रेस पर हमला, इस्तीफे की मांग

# Bihar news # national #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Hindi News Paper bakthi delhi latestnews