Latest Hindi News : Mumbai- आमिर खान ने बताई अपने स्टारडम की वजह

By Anuj Kumar | Updated: December 3, 2025 • 2:02 PM

मुंबई। हाल ही में 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (Film Festival of india) के एक खास सेशन में बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अपने करियर और स्टारडम को लेकर कई दिलचस्प बातें कहीं। आमिर ने कहा कि उन्हें आज तक समझ नहीं आता कि वह स्टार कैसे बन गए, क्योंकि उन्होंने करियर में कई बार बेहद अव्यावहारिक फैसले लिए।

“स्टार कैसे बन गया… मुझे खुद नहीं पता”

आमिर (Amir) ने कहा, “लॉजिक के हिसाब से देखा जाए तो मुझे स्टार नहीं बनना चाहिए था। मैंने शुरुआत से ही नियम तोड़े और ऐसे फैसले लिए जो आमतौर पर नहीं लिए जाते। मुझे सफलता इसलिए मिली क्योंकि हर फिल्म मेरे दिल के करीब थी, न कि इसलिए कि वह हिट होगी।”

जोखिम भरी स्क्रिप्ट्स भी चुनीं

आमिर ने बताया कि उनकी ज़्यादातर फिल्में जोखिम भरी थीं—

उन्होंने कहा कि इन फिल्मों की सफलता की कोई गारंटी नहीं थी, लेकिन वे कहानियां उन्हें भीतर से उत्साहित करती थीं।

‘तारे जमीन पर’ और उसके प्रभाव पर बात

उन्होंने स्वीकार किया कि वे खुद को दोहराना पसंद नहीं करते और हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं।

‘सितारे जमीन पर’ की सफलता

आमिर की हालिया फिल्म ‘सितारे जमीन पर (SitareJamin Par) सुपरहिट रही। इसे उनकी 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का आध्यात्मिक सीक्वल माना जा रहा है।
20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में थीं

आमिर खान—मिस्टर परफेक्शनिस्ट

आमिर लंबे समय से अपनी बारीकी, संवेदनशीलता और अनोखी स्क्रिप्ट्स के लिए जाने जाते हैं और भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं

Read More :

# Amir News #Breaking News in Hindi #Film Festival if India News #Hindi News #International news #Latest news #Sarfrosh News #Star News