Latest Hindi News : Mumbai-पृथ्वी गजल जैसी क्लासिकल शैली के नए वाहक- अनुपम खेर

By Anuj Kumar | Updated: December 3, 2025 • 1:34 PM

मुंबई । अपने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया। वीडियो में अनुपम खेर फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं, जहां उनकी मुलाकात मशहूर गजल गायक पृथ्वी गंधर्व से होती है। दोनों को गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन करते और बातचीत करते देखा जा सकता है।

फ्लाइट में हुई खास मुलाकात

वीडियो में अनुपम बताते हैं कि यात्रा के दौरान मिलने वाली अनोखी मुलाकातें सबसे खास अनुभव होती हैं। अनुपम कहते हैं, फ्लाइट में सफर करने में अक्सर बड़ी-बड़ी हस्तियों से मुलाकात हो जाती है — कभी शायर, लेखक, बिजनेसमैन और गायक। आज हमारे साथ मशहूर गजल गायक (Gajal Gagayak) पृथ्वी गंधर्व जी बैठे हैं।”पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि फ्लाइट में अलग-अलग तरह के लोगों से मिलने का अनुभव हमेशा यादगार होता है।

गजल को आगे बढ़ाने के लिए तारीफ

अनुपम खेर ने पृथ्वी गंधर्व की तारीफ करते हुए कहा कि जहां आजकल अधिकतर गायक आधुनिक संगीत की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं पृथ्वी गजल जैसी क्लासिकल शैली को आगे बढ़ाने का शानदार काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,पृथ्वी से मिलकर खुशी हुई। मुझे गजलें हमेशा से पसंद हैं और पृथ्वी जी को गाते सुनना अद्भुत अनुभव रहा।”

फ्लाइट में गूंज उठी मशहूर गजल

वीडियो के अंत में पृथ्वी गंधर्व, अनुपम के अनुरोध पर उनके पसंदीदा गजल गायक गुलाम अली साहब (Ali Sahab) की मशहूर गजल गुनगुनाते हैं, जिससे माहौल भावनात्मक हो जाता है। प्रतिक्रिया में अनुपम ने लिखा, पृथ्वी ने मेरे पसंदीदा गुलाम अली साहब की एक खूबसूरत गजल भी गाई, जिसके लिए मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं।”

सोशल मीडिया पर वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रशंसकों ने दोनों की विनम्रता और कला के प्रति सम्मान की सराहना की है। गौरतलब है कि पृथ्वी गंधर्व मनोरंजन जगत के एक प्रतिष्ठित नाम हैं और उन्होंने फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ से बॉलीवुड में प्रवेश किया था।

Read More:

# Flight News #Ali Sahab News #Anupam Kher news #Bollywood News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Mumbai news #Social media news