AR Rahman : रहमान का बयान गलत? मुकेश ऋषि की तीखी प्रतिक्रिया

By Sai Kiran | Updated: January 28, 2026 • 10:06 AM

AR Rahman : प्रसिद्ध संगीतकार A. R. Rahman के हालिया बयान पर अभिनेता Mukesh Rishi ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब भगवान ने किसी को इतना बड़ा मुकाम दिया हो, तो काम को लेकर शिकायत करना सही नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में मौके मिलना या न मिलना एक सामान्य प्रक्रिया है।

आईएएनएस से बातचीत में मुखेश ऋषि ने कहा, “जब ईश्वर ने सब कुछ दिया हो, तब यह कहना कि मुझे काम नहीं मिल रहा, उचित नहीं है। इंडस्ट्री में नियम सभी के लिए समान होते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि कई बार प्रतिभा होने के बावजूद कलाकारों को अवसर नहीं मिल पाते।

अन्य पढ़े: पाकिस्तान को झटका

मुखेश ऋषि ने याद दिलाया कि रहमान पिछले 20–25 वर्षों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और उन्होंने कई यादगार और हिट संगीत दिए हैं। दर्शकों ने उनके काम को हमेशा सराहा है, इसलिए इन पहलुओं को भी समझना जरूरी है।

गौरतलब है कि हाल ही में बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में ए. आर. रहमान ने कहा था कि बॉलीवुड में उनके काम कम होने के पीछे ‘धार्मिक पक्षपात’ भी एक वजह हो सकती है। इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद रहमान ने सोशल मीडिया के जरिए माफी भी मांगी थी।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper AR Rahman AR Rahman apology AR Rahman comments Bollywood Controversy bollywood news breakingnews Entertainment News India Mukesh Rishi Mukesh Rishi reaction music industry debate