बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। वह कई हिट फिल्में और वेब सीरीज में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दे चुके हैं और दर्शकों ने उन्हें हमेशा प्यार दिया है। अब हाल ही में जयदीप से जब शाहरुख खान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुद को बहुत छोटा इंसान बताया। इतना ही नहीं उन्होंने रणबीर कपूर और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के कम्पैरिजन पर भी बात की।
क्या बोले जयदीप अहलावत
दरअसल, जब जयदीप से ग्रेट एक्टर्स और पॉपुलर एक्टर्स के बारे में पूछा तो उन्होंने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बहुत छोटा इंसान हूं इन सब चीजों के लिए कि मैं खान सर की या रणबीर कपूर की पॉपुलैरिटी को जज करूं कि वो किस तरह के अभिनेता हैं या किस तरह के स्टार हैं। मुझे ऐसा मानना है कि ये कोई जान बूझकर नहीं हुआ होगा। पॉपुलैरिटी होना, स्टारडम होना एक अलग चीज है, उसमें अभिनेता भी हो सकता है।’
रणबीर-शाहरुख के कम्पैरिजन पर बोले जयदीप अहलावत
जयदीप ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है रणबीर कपूर कमाल का एक्टर है, शानदार एक्टर है। हो सकता है कि वो शाहरुख खान जितने बड़े नहीं हो। शाहरुख खान को शाहरुख खान बनने में सिर्फ अभिनव नहीं, वो एक जो जादू है न लोगों के साथ, उसका बहुत बड़ा हाथ हो जाता है। जरूरी नहीं कि सिर्फ टैलेंट के नाम पर आप इतने बड़े स्टार हो सकते हो।’
बता दें कि जयदीप जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में इनके अलावा रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, अभय वर्मा और सुहाना खान भी हैं।
- News Hindi : पंचायत चुनाव नतीजों से कांग्रेस का पतन शुरू: केटीआर
- Auction players list : IPL 2026 नीलामी: किस देश के सबसे ज्यादा खिलाड़ी? भारत 244 के साथ नंबर 1…
- Amritsar bomb threat : अमृतसर में बम धमकी से हड़कंप: छह स्कूल बंद, पुलिस अलर्ट…
- Harish Rao criticism : हरीश राव का बड़ा वार: रेवंत रेड्डी की सरकार पर ‘Poison 2047’ आरोप…
- Breaking News: AI: AI चैटबॉट्स से ₹450 लाख करोड़ की रिकॉर्ड शॉपिंग का अनुमान