सोनाली ने इंटरव्यू में किया खुलासा, बताई कई अहम बातें
1999 में आई सूरज बडजात्या के डायरेक्शन में बनी फैमिली ड्रामा फिल्म ‘हम साथ साथ है’ में सलमान खान और सोनाली बेंद्रे की जोड़ी को पसंद किया गया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस, दबंग एक्टर के बर्ताव से परेशान थीं। लेकिन समय के साथ उन्हें एक्टर को जानने का मौका मिला। सोनाली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान को पसंद करना मुश्किल है। क्योंकि वो दुनिया को अपनी कठोर साइड दिखाते हैं। लेकिन अंदर से वो एक शानदार इंसान हैं। हाल में अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कैसे उनके कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान सलमान उनके साथ खड़े थे। यहां तक कि दो बार न्यूयॉर्क उनसे मिलने भी पहुंचे थे।
सोनाली से मिलने अमेरिका पहुंच गए थे सलमान खान
ANI को दिए एक इंटरव्यू में सोनाली ने बताया कि सलमान का एक दयालु साइड भी है। उन्होंने कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान दो बार न्यूयॉर्क आकर उनसे मुलाकात की। वो डॉक्टर के बारे में जानकारी लेते थे। अपनी तरफ से भी सही डॉक्टर का सुझाव देते थे। एक्ट्रेस के पति गोल्डी बहल को फोन कर एक्ट्रेस का हालचाल पूछते रहते थे। जब सलमान को पता चला कि ट्रीटमेंट सही चल रहा है और वह ठीक हो रही हैं तब वो शांत बैठे। सलमान ने उस समय सोनाली के परिवार के किसी बड़े सदस्य का किरदार निभाया।

सोनाली को हुआ था कैंसर
बता दें, साल 2018 में सोनाली ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि वो कैंसर की चपेट में आ गई हैं। अमेरिका और भारत में इलाज करवाने के बाद अब वो कैंसर से फ्री हो चुकी हैं। लेकिन उनके लिए वो तीन साल मुश्किल भरे थे। एक्ट्रेस ने इस जंग को बहादुरी से लड़ा था। पूरी इंडस्ट्री उनके साथ खड़ी थी।
- Breaking News: IDBI: आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बिक्री तेज
- Breaking News: FDI: बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई को मंजूरी
- Breaking News: Silver: चांदी बनी दुनिया की शीर्ष परिसंपत्तियों में शामिल
- Breaking News: Russia: तेल निर्यात गिरावट से रूस की बड़ी चोट
- Latest News : आचार्य प्रमोद कृष्णम ने PM मोदी से मुलाकात की