बेटे की नई फिल्म कालीधर लापता के लिए अमिताभ बच्चन ने दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (BigB) खुलकर बेटे अभिषेक बच्चन की खुलकर तारीफ करते हैं। हाल में महानायक ने बेटे की नई फिल्म कालीधर लापता (Kalidhar Lapata) के लिए भी उन्हें बधाई देते उनकी सराहना की थी। लेकिन अब एक सोशल मीडिया यूजर्स ने अमिताभ बच्चन से सवाल कर लिया कि वो पत्नी जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय की तारीफ क्यों नहीं करते हैं? वैसे ऐसे सवाल पहले भी पूछे गए हैं कि महानायक बहू की तारीफ नहीं करते या जन्मदिन पर तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई नहीं देते। आज अमिताभ ने ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स को जवाब दे दिया है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने दिया जवाब
अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नई तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्हें अपने घर के बाहर फैंस का स्वागत करते देखा जा सकता है। इस पोस्ट पर एक्टर ने कैप्शन में लिखा था, ‘हां, मैं अभिषेक की तारीफ करता हूं, तो?’ इसके जवाब में यूजर ने लिखा, ‘तो आपको बेटी, बहू और पत्नी की भी वैसे ही तारीफ करनी चाहिए।’ इसके जवाब में अमिताभ ने लिखा “मैं उनकी अपने दिल में तारीफ करूंगा, ऐसे सार्वजनकि नहीं। महिलाओं के लिए सम्मान।”एक्टर के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘पैसों से खरीदे गए फैंस।’ अमिताभ ने जवाब दिया, ‘इसे साबित करके दिखाओ, तुम छोटे दिमाग के हो। क्यों न तुम भी पैसे देकर अपने फैंस ले आओ।’
अमिताभ बच्चने के आने वाले प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार प्रभास के साथ फिल्म कल्कि में देखा गया था। एक्टर जल्द ही इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। वहीं अभिषेक बच्चन को हाल में हाउसफुल 5 में देखा गया था। अब वो कालीधर लापता में नजर आएंगे।
- Latest News : अयोध्या : तीन की मौत, हाईवे पर बिखरी लहूलुहान लाशें
- Latest Hindi News : Bihar-लालू की संपत्ति जब्त कर खोलेंगे स्कूल, सम्राट चौधरी का बड़ा हमला
- Latest Hindi News : Open AI-ओपनएआई ने लॉन्च किया एआई ब्राउज़र एटल्स
- Latest News : तीन गाड़ियों की टक्कर, पति-पत्नी समेत 3 की मौत
- Latest Hindi News : Bihar-रेलवे की लापरवाही उजागर, फर्स्ट एसी कोच में चूहों का वीडियो वायरल