Bollywood : श्रीदेवी के साथ एक भावुक पल को याद किया बोनी कपूर ने

By Anuj Kumar | Updated: July 25, 2025 • 1:22 PM

मुंबई। सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी एवं दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boni Kapoor) ने एक भावुक पल को याद किया। शेयर की गई तस्वीर में श्रीदेवी कुर्सी पर बैठकर कैमरे की ओर हल्की मुस्कान के साथ देख रही हैं। बोनी कपूर ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, मुझे देखकर मुस्कुरा रही हैं, यह पल हमारी शादी से पहले का है।

साल 2018 में श्रीदेवी के अचानक निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया था

बोनी कपूर और श्रीदेवी की प्रेम कहानी 1987 में फिल्म मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। दोनों ने वर्ष 1996 में शादी रचाई और उनके दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं। साल 2018 में श्रीदेवी के अचानक निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया था। दुबई में एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने गईं श्रीदेवी (Sri Devi) की मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई थी। बोनी कपूर अक्सर श्रीदेवी से जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।

‘मिस्टर इंडिया’ की सिल्वर जुबली ट्रॉफी बड़े ही प्यार से दे रहे हैं

हाल ही में उन्होंने एक और दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे राज कपूर श्रीदेवी को अपनी फिल्म घुंघट के पट खोल में लेना चाहते थे। बोनी ने कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, राज कपूर श्रीदेवी को ‘मिस्टर इंडिया’ (Mister India ) की सिल्वर जुबली ट्रॉफी बड़े ही प्यार से दे रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म की कहानी सुनाई, जिसमें वह श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने आगे लिखा कि राज कपूर इस मुलाकात का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और जब इवेंट में उनकी श्रीदेवी से भेंट हुई, तो उन्होंने अपनी पत्नी कृष्णा कपूर से कहा, इंतजार करना सही साबित हुआ। यही नहीं, बोनी ने यह भी बताया कि राज कपूर के परिवार के लोग श्रीदेवी को मजाक में सिंड्रेला बुलाते थे


श्री देवी ने बोनी कपूर से शादी क्यों की थी?

इसे सुनेंइस दौरान बोनी कपूर ने श्रीदेवी का मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से सहयोग किया। उनकी मां का कर्ज भी बोनी ने चुकाया। श्रीदेवी उनके इस समर्पण से बेहद प्रभावित हुईं और उन्होंने बोनी के प्रेम प्रस्ताव को ‘हां’ कह दिया। श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी से चलते अचानक बोनी ने की शादी!


श्रीदेवी ने कुल कितनी फिल्में की हैं?

श्रीदेवी ने कुल 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें विभिन्न भाषाओं की फिल्में शामिल हैं, जैसे कि तमिल, हिंदी, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़. उन्होंने 4 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. 

Read more : PM मोदी ने रचा इतिहास ! भारत के दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री

# Boni kapoor news # Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # Mister india news # Sri devi news #Social media news