Devara 2 पर बड़ा अपडेट.. शूटिंग कब शुरू?

By Sai Kiran | Updated: January 27, 2026 • 9:26 PM

Devara 2 : जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ ने पिछले साल रिलीज़ होकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। निर्देशक कोरटाला शिवा ने इस कहानी को पहले भाग तक सीमित न रखते हुए ‘देवरा 2’ की योजना पहले से बना ली थी। फिल्म के अंत में ही सीक्वल का संकेत दिया गया था, जिससे फैंस की उत्सुकता बढ़ गई थी। हालांकि हाल ही में इस प्रोजेक्ट के रुकने की अफवाहें सामने आईं।

अब इन खबरों पर विराम लगाते हुए युवसुधा आर्ट्स के निर्माता सुधाकर मिक्किलिनेनी ने आधिकारिक बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि ‘देवरा 2’ की शूटिंग मई 2026 से शुरू होगी और फिल्म को 2027 में रिलीज़ करने की योजना है। यह जानकारी उन्होंने जंगांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी।

अन्य पढ़े: Bengaluru strange theft case : बेंगलुरु में अजीब चोर! महिलाओं के इनरवियर ही निशाना क्यों?

इस ऐलान के बाद जूनियर एनटीआर के फैंस में जबरदस्त (Devara 2) उत्साह देखने को मिल रहा है। फिलहाल एनटीआर के पास ‘देवरा 2’ के अलावा प्रशांत नील के साथ एक बड़ा प्रोजेक्ट, त्रिविक्रम के निर्देशन में एक पौराणिक फिल्म और नेल्सन दिलीपकुमार के साथ एक और फिल्म है। इन सभी प्रोजेक्ट्स के चलते आने वाले कुछ सालों तक एनटीआर पूरी तरह व्यस्त रहने वाले हैं।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Devara 2 Devara 2 release year Devara 2 shooting date Devara movie sequel Devara sequel update Jr NTR Devara 2 Koratala Siva Devara NTR upcoming movies Telugu cinema news