शेड्यूल की वजह से दिलजीत ने फिल्म को किया था मना
सोशल मीडिया पर कुछ वक्त पहले नो एंट्री 2 (No Entry 2) की चर्चा थी। खबरें थीं कि दिलजीत दोसांझ ने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से फिल्म को मना कर दिया है। मेकर्स का कहना था कि शेड्यूल की वजह से दिलजीत ने फिल्म को मना किया था। अब दिलजीत ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दिलजीत दोसांझ डायरेक्टर अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि दिलजीत की नो एंट्री 2 में वापसी हो गई है।
इश्क दी गली विच नो एंट्री
दिलजीत ने बॉर्डर 2 के बिहाइंड द सीन्स का एक क्लिप शेयर किया है। इस क्लिप में अनीस बज्मी और बोनी कपूर नजर आ रहे हैं। दिलजीत वीडियो में कहते सुनाई पड़ रहे हैं, “अनीस बज्मी, बॉलीवुड के डायरेक्टर हैं। बज्मी साहब स्टोरी सुना रहे हैं, मेरे फेवरेट डायरेक्टर हैं। इधर बोनी कपूर कह रहे हैं इश्क दी गली विच नो एंट्री।”

अर्जुन और वरुण धवन भी आएंगे नजर
नो एंट्री 2 की बात करें तो इस फिल्म में अर्जुन कपूर और वरुण धवन मेन लीड में नजर आएंगे। अगर दिलजीत इस फिल्म का हिस्सा होते हैं तो वो भी फिल्म के मेन लीड होंगे। वहीं, फिल्म की फीमेल लीड को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
बॉर्डर 2 में नजर आएंगे ये एक्टर्स
बॉर्डर 2 की बात करें तो इस फिल्म में दिलजीत के साथ-साथ वरुण धवन, सनी देओल, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा और रश्मिका मंदाना जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।
दिलजीत के पास कितनी संपत्ति है?
दिलजीत दोसांझ की कुल संपत्ति लगभग ₹175-200 करोड़ रुपये है। वह फिल्मों, म्यूजिक शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट और लाइव कॉन्सर्ट से भारी कमाई करते हैं। उनके पास लग्जरी कारें भी हैं।
दिलजीत दोसांझ की शादी हुई है या नहीं?
दिलजीत दोसांझ ने शादी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पत्नी और एक बेटा कनाडा में रहते हैं, लेकिन वे अपनी निजी जिंदगी को पब्लिकली शेयर नहीं करते।
Read Also : Birthday : संगीता के बर्थडे पर पहुंचे सलमान, तस्वीरें वायरल