Bollywood : जाह्नवी कपूर की नई फिल्म ‘परम सुंदरी’ जल्द सिनेमाघरों में

By Anuj Kumar | Updated: August 26, 2025 • 1:28 PM

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर जल्द ही अपने फैंस के लिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) जल्द सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। ट्रेलर और गानों के जरिए जाह्नवी ने अपने अनोखे अंदाज़ और अभिनय की झलक दर्शकों को दिखाई है।

फिल्म का किरदार और विशेषताएं

इस फिल्म में जाह्नवी पहली बार आधी तमिल और आधी मलयाली लड़की की भूमिका निभा रही हैं। उनका लुक और किरदार दोनों ही फिल्म प्रेमियों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुके हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जाह्नवी की की तारीफ

दिल्ली में हुए प्रमोशन के दौरान उनके को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Star Siddhartha Malhotra) ने कहा, “जाह्नवी के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। उनका वर्क एथिक और नैचुरल टैलेंट किसी भी फिल्म के लिए वरदान है। वह केवल स्क्रिप्ट पर निर्भर नहीं रहतीं, बल्कि अपने इंस्टिंक्ट और पल-पल की प्रतिक्रिया के साथ जादू रचती हैं। ट्रेलर में यही झलक दिखाई देती है।”

सिद्धार्थ ने आगे कहा, “मेरा पसंदीदा सीन वह है जब जाह्नवी अपने मलयाली कल्चर को सामने लाती हैं और नॉर्थ इंडियन लड़कों को देश की भाषाई विविधता पर मज़ेदार क्लास देती हैं। वह हमेशा नई चीज़ें आज़माने और इम्प्रोवाइज़ करने के लिए तैयार रहती हैं।”

आगामी प्रोजेक्ट्स

जाह्नवी कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स भी फैंस के लिए खास हैं। वह करण जौहर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा, वह अपनी पहली पैन-इंडिया फिल्म ‘पेड्डी’ में राम चरण के अपोज़िट भी दिखेंगी, जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म जाह्नवी के अभिनय के नए आयाम और बहु-सांस्कृतिक किरदार में उनकी (versatility) को दर्शाती है, जो दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में देखने योग्य अनुभव साबित होगी।

Read More :

# Breaking News in hindi #Hindi News #Latest news #Param Sundari news #Sani Sanskari news #Star Siddhartha Malhotra news #versatility news