Kangana Ranaut ने किया दिल्ली के सरकारी आवास में गृह प्रवेश

By digital@vaartha.com | Updated: April 30, 2025 • 5:30 PM

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अक्षय तृतीया जैसे शुभ सुयोग पर नई दिल्ली में आवंटित राजकीय निवास में गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर उन्होंने पारंपरिक तरीके से पूजा कराई और सिर पर कलश रखकर गृह में प्रवेश किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने आराधन और गृह प्रवेश की झलकियां भी साझा कीं।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट शेयर

कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह आराधन करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, “आख़िरकार दिल्ली के एमपी हाउस में शिफ्ट होने का वक्त मिल गया।

बीजेपी सांसद कंगना रनौत: फिल्मी करियर से लेकर राजनीति तक का सफर

कंगना रनौत ने 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने करियर की आरंभ की और ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘फैशन‘ जैसी हिट सिनेमा से खुद को एक सशक्त अदाकारी के रूप में स्थापित किया। वर्तमान में वह हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं और उन्हें दिल्ली में सरकारी आवास उसी हैसियत से मिला है। कंगना लग्जरी प्रॉपर्टीज की भी मालकिन हैं. मनाली में उनका 30 करोड़ का बंगला है जिसमें 8 बेडरूम, गार्डन और जिम सम्मिलित हैं, वहीं मुंबई में उनका 5 बीएचके फ्लैट और एक कैफे भी है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया मूवी ‘इमरजेंसी’ में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आईं, जिसका निर्देशन भी उन्होंने खुद किया था। इसके अलावा वह आर माधवन के साथ एक थ्रिलर मूवी में भी नजर आएंगी, जिसका निर्देशन ए.एल. विजय ने किया है।

अन्य पढ़ें: Nana Patekar की ‘अग्निसाक्षी’ जब निगेटिव रोल ने दिल जीत लिया
अन्य पढ़ें: Deepika Chikhalia’s Birthday-सीता की अमर छवि

# Paper Hindi News #AksayTritiya #BJPMP #BollywoodNews #Breaking News in Hindi #DelhiNews #Google News in Hindi #GovernmentHouse #Hindi News Paper #HomeEntry #KanganaRanaut