Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म का ऐलान, जैकी भगनानी के भाई बना रहे पिक्चर

By digital | Updated: May 10, 2025 • 9:59 AM

ऑपरेशन सिंदूर का पहला पोस्टर जारी

एक तरफ जहां भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई मिशन, जिसे सेना ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया, अब उस मिशन पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का ऐलान हो चुका है।

‘भारत माता की जय ऑपरेशन सिंदूर।’

विरल भयानी के अनुसार ये पिक्चर निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर के बैनर तले बनने जा रही है। एक AI पोस्टर के जरिए फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। पोस्टर में एक महिला सैन्य अधिकारी हाथों में बंदूक लिए कार्रवाई के लिए तैयारी नजर आ रही है। पोस्टर पर लिखा है ‘भारत माता की जय ऑपरेशन सिंदूर।’ इस फिल्म को जैकी भगनानी के कजन ब्रदर विक्की भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। विक्की ने भी विरल का पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके अपनी इस फिल्म का ऐलान किया है।

कौन डायरेक्टर करेगा फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’?

अभी सिर्फ फिल्म का ऐलान किया गया है। इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। उत्तम महेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता मिलकर इस फिल्म को डायरेक्टर कर रहे हैं। विक्की भगनानी बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के साथ मिलकर भी एक फिल्म बनाई है, जिसका टाइटल है ‘निकिता रॉय’। सोनाक्षी की फिल्म 30 मई को रिलीज हो रही है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान के खिलाफ मिशन

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाया गया मिशन है। पाकिस्तानी आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था और 26 बेगुनाह लोगों की जान ले ली थी। पाकिस्तान को जवाब देने के लिए 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में 9 आंतकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। अब इस स्ट्राइक की कहानी पर्दे पर दिखाई जाएगी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Operation Sindoor breakingnews latestnews Operation Sindoor Operation Sindoor movie trendingnews