Latest Hindi News : ‘कांतारा: चैप्टर 1’ रिलीज पर रुक्मिणी वसंत हुईं भावुक, टीम को जताया धन्यवाद

By Anuj Kumar | Updated: October 5, 2025 • 1:09 PM

फिल्म की अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक इमोशनल नोट लिखते हुए इस सफर को अपने जीवन का खास मोड़ बताया। रुक्मिणी ने कहा, “एक साल पहले मुझे ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का हिस्सा बनने का मौका मिला। इस फिल्म ने मुझे चुनौती दी, मुझे सिखाया और मेरे हुनर को निखारा।

निर्माता और टीम को जताया धन्यवाद

उन्होंने फिल्म के निर्माता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) के साथ-साथ होम्बले फिल्म्स की पूरी टीम का भी आभार जताया, जिन्होंने पर्दे के पीछे फिल्म को जीवंत बनाया।

आगे के प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साह

रुक्मिणी (Rukimni) ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और वह जल्द ही दो बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी — पहला यश के साथ टॉक्सिक और दूसरा प्रशांत नील की मेगा फिल्म जिसमें एनटीआर जूनियर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

Read More :

# Bollywood news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #NTR News #Rishabh Shetty News #Rukimni News #Social media news