मुंबई । लोकप्रिय फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सिक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Actress Rakul Preet Singh) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर साझा की है। रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर मोशन पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें अजय देवगन का किरदार आशीष अब आयशा के माता-पिता को अपने रिश्ते के लिए मनाने की कोशिश करता है।
कास्ट में बदलाव और नए चेहरे
इस बार तब्बू फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। उनकी जगह आर माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी और इशिता दत्ता जैसे नए कलाकार शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि आर माधवन फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के किरदार आयशा के पिता की भूमिका निभाएंगे।
फिल्म की थीम और दर्शकों की उम्मीदें
निर्माता भूषण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग के अनुसार, ‘दे दे प्यार दे 2’ पहली फिल्म की यादों को ताजा करेगी और रिश्तों व प्यार की जटिलताओं को आधुनिक अंदाज में पेश करेगी। रोमांस, ह्यूमर और इमोशन से भरपूर यह फिल्म दीवाली सीजन में दर्शकों को थिएटर की ओर खींचने की पूरी ताकत रखती है।
फैंस की बेसब्री और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री
फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इस बार क्या नया रंग दिखाएगी और ‘दे दे प्यार दे 2’ पहली फिल्म से कितनी आगे निकलती है।
Read More :