Covid 19 : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देश में एक्टिव केस 5700 के पार

By Anuj Kumar | Updated: June 8, 2025 • 8:56 AM

देश में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. एक्टिव केस की संख्या 5,755 तक पहुंच गई है और पिछले 24 घंटे में 4 मौतें दर्ज की गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है लेकिन सतर्कता बरतने की अपील की है. राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण बढ़ा है.

देश में कोविड-19 के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 11 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,755 हो गई है. बीते 24 घंटों में 4 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, राज्यों को सभी जरूरी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. कई राज्यों ने भी लोगों के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

राजधानी दिल्ली भी प्रभावित

शुक्रवार को राजधानी में 30 नए केस सामने आए. अब दिल्ली में 592 एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि गुरुवार के बाद से कोई नई मौत नहीं हुई है.

महाराष्ट्र में 114 नए मामले सामने

राज्य में शुक्रवार को 114 नए केस दर्ज किए गए. जनवरी से अब तक कुल 1,276 केस और 18 मौतें हो चुकी हैं.

हरियाणा में आए केस सामने

हरियाणा में शुक्रवार को 31 नए केस सामने आए. इनमें से 20 केस सिर्फ गुरुग्राम और फरीदाबाद से हैं. वर्तमान में राज्य में 87 एक्टिव केस हैं और केवल 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.

तमिलनाडु में बढ़ रहे मामले

यहां 27 नए कोविड केस दर्ज हुए हैं. राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और गर्भवती महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. प्रदेश में 194 एक्टिव केस हैं.

केरल सबसे अधिक प्रभावित

देश में सबसे अधिक केस केरल में हैं. शुक्रवार को 231 नए केस दर्ज किए गए, जिससे कुल एक्टिव केस बढ़कर 1,806 हो गए हैं. लोगों से मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील की है.

Read more : राजा-सोनम का CCTV आया सामने, मेघालय होटल के दिखे थे बाहर

# national #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews