National : दिल्ली में डेंगू ने दी दस्तक, कोरोना के साथ डेंगू का खतरा भी बढ़ा

By Anuj Kumar | Updated: May 30, 2025 • 11:47 AM

दिल्ली में जहां एक ओर कोरोना वायरस फिर से सक्रिय हो रहा है, वहीं दूसरी ओर डेंगू का खतरा भी धीरे-धीरे मंडराने लगा है। हाल ही में हुई बारिश के बाद डेंगू के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है

नई दिल्ली.  दिल्ली में जहां एक ओर कोरोना वायरस फिर से सक्रिय हो रहा है, वहीं दूसरी ओर डेंगू का खतरा भी धीरे-धीरे मंडराने लगा है। हाल ही में हुई बारिश के बाद डेंगू के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और नगर प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ गई है।

डेंगू के अब तक 160 से ज्यादा मामले दर्ज


दिल्ली नगर निगम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष अब तक डेंगू के 160 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों में दूसरे स्थान पर है, जिससे साफ है कि स्थिति को लेकर लापरवाही नहीं बरती जा सकती। 2024 में 1 जनवरी से 24 मई तक 175 मामले सामने आए थे, जबकि इस साल मई तक ही 160 केस सामने आ चुके हैं।

जलभराव और गंदगी बनी खतरे की जड़

बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव और गंदगी ने मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर दिया है। नगर निगम की जांच में 24,000 से अधिक संभावित प्रजनन स्थलों में से 4,300 से अधिक स्थानों पर मच्छरों के पनपने की पुष्टि हुई है। इससे संक्रमण फैलने की आशंका और भी बढ़ गई है।

निगम की सख्ती और कानूनी कार्रवाई


MCD ने अब तक 25,000 से अधिक नोटिस जारी किए हैं और 3,800 से ज्यादा मामलों में कानूनी कार्रवाई की है। नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे अपने आसपास सफाई रखें और जमा पानी को हटाएं, ताकि मच्छरों की संख्या पर काबू पाया जा सके

मेयर ने दिए कड़े निर्देश

दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने सभी जोनल डिप्टी कमिश्नरों के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी क्षेत्रों में नालों की सफाई, नोडल अधिकारियों की तैनाती, पंपों और मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अब तक सिर्फ 43% नालों की सफाई ही हो पाई है, जिससे खतरा बढ़ा हुआ है।

बचाव के उपाय

डेंगू से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि घर और उसके आसपास पानी जमा न होने दें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छरदानी और रिपेलेंट का इस्तेमाल करें। यदि बुखार, बदन दर्द और थकावट जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read more : Aadhaar Update : 14 जून तक फ्री आधार अपडेट करने का आखिरी मौका

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews