తెలుగు | Epaper

Skin Care: स्किन की नेचुरल ब्यूटी के लिए मेथी से घर पर ही बनाएं सीरम

Kshama Singh
Kshama Singh
Skin Care: स्किन की नेचुरल ब्यूटी के लिए मेथी से घर पर ही बनाएं सीरम

जिद्दी पिग्मेंटेशन को कहें अलविदा

आज के समय में हम सभी कई तरह की स्किन समस्याओं से जूझना पड़ता है। इन्हीं में से एक है पिग्मेंटेशन (Pigmentation)। पिग्मेंटेशन के चलते स्किन की नेचुरल ब्यूटी कहीं छिप जाती है और इससे निपटने के लिए हम सभी तरह-तरह के स्किन केयर (Skin Care) प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करना शुरू कर देते हैं। जबकि आपकी इस समस्या का हल किचन में रखे एक सिंपल से मसाले में छिपा है और वह मसाला है मेथीदाना

देसी स्किनकेयर हीरो है मेथी

मेथी दाना एक देसी स्किनकेयर हीरो है जिसमें स्किन को हल्का करने और हील करने की गजब की ताकत होती है। इसकी मदद से ना सिर्फ पिग्मेंटेशन धीरे-धीरे कम होती है, बल्कि यह स्किन टोन को इवन लुक देने के साथ-साथ ग्लो भी लेकर आता है। अगर आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहती हैं तो ऐसे में मेथीदाने की मदद से सीरम बनाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मेथीदाने से बनने वाले सीरम के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप भी पिग्मेंटेशन से छुटकारा पा सकती हैं-

पिग्मेंटेशन

मेथी का सीरम बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

  • 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
  • 1/2 कप पानी
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 2-3 बूंद विटामिन ई ऑयल या 1 कैप्सूल
  • 1-2 बूंद टी ट्री ऑयल या रोज़हिप ऑयल

मेथी का सीरम कैसे बनाए

  • रात को 1 चम्मच मेथी को 1/2 कप पानी में भिगोकर रख दें। 6-8 घंटे बाद ये अच्छे से फूल जाएगी।
  • सुबह उसी पानी के साथ मेथी को 5-7 मिनट धीमी आंच पर उबाल लें। पानी थोड़ा हल्का भूरा और जेल जैसा हो जाएगा। फिर ठंडा होने दें।
  • अब इसे सूती कपड़े या छन्नी से छान लें। जो पानी निकलेगा, वही मेथी का एक्सट्रेक्ट है।
  • अब इसे किसी साफ बोतल या कटोरी में डालें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल, विटामिन ई ऑयल व 1-2 बूंद टी ट्री या रोज़हिप ऑयल डालकर मिक्स कर लें।

होममेड सीरम कैसे लगाएं

  • रात को फेस वॉश के बाद कुछ बूंदें उंगलियों पर लें और चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।
  • जहां दाग या पिगमेंटेशन है, वहां ज़्यादा फोकस करें।
  • इसे पूरी रात लगे रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  • आप इसे हर रात लगा सकती हैं।

Read More : Cricket: खतरे में जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870