National : ED ने रॉबर्ट वाड्रा को फिर जारी किया समन, कल होगी पूछताछ

By Anuj Kumar | Updated: June 17, 2025 • 7:24 AM

ईडी कल रॉबर्ट वाड्रा से लंदन स्थित बंगले के मामले में पूछताछ करेगी। यह पूछताछ संजय भंडारी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी है जिसमें वाड्रा पर बंगले का असली मालिक होने का आरोप है। ईडी के पास भंडारी और उसके सहयोगियों के बीच ईमेल और गवाहों के बयान हैं जो इस आरोप की पुष्टि करते हैं।

नई दिल्ली। लंदन स्थित बंगले के मामले में ईडी मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगी। ईडी संजय भंडारी के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। आरोप है कि 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर बंगला का असली मालिक वाड्रा है, जिसकी देखभाल का जिम्मेदारी संजय भंडारी के पास है।

ईडी के पास संजय भंडारी और उसके सहयोगियों के बीच बातचीत के ईमेल के साथ ही गवाहों और अन्य आरोपियों के बयान भी हैं, जिनसे इस आरोप की पुष्टि होती है। दो महीने पहले ईडी वाड्रा से गुरूग्राम में जमीन खरीदने में हुई मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में पूछताछ कर चुकी है।

इन मामलों में वाड्रा के खिलाफ जांच कर रही ईडी

इसके साथ ही बीकानेर जमीन खरीद घोटाले में भी ईडी वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संजय भंडारी के ठिकानों पर 2016 में आयकर के छापे के दौरान लंदन स्थित बंगले की जानकारी मिली थी। छापे के तत्काल बाद संजय भंडारी लंदन भाग गया था और उसे वापस लाने की कोशिशें सफल नहीं हो सकी।

इससे पहले भी जारी हुआ था समन

लंदन हाईकोर्ट ने न सिर्फ संजय भंडारी के प्रत्यर्पण से इनकार कर दिया, बल्कि उच्चतम न्यायालय में अपील करने की अनुमति भी नहीं दी। ईडी 2023 में ही संजय भंडारी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। पहले ईडी ने वार्डा को 10 जून को पूछताछ के लिए समन किया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण वे नहीं आए। अब ईडी ने नए सिरे से मंगलवार को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

मामले में ईडी दाखिल कर सकती है चार्जशीट

ईडी के अनुसार, संजय भंडारी के वापस नहीं आने के बावजूद लंदन का बंगले से राबर्ट वाड्रा के होने के पर्याप्त सबूत है। इन्हीं सबूतों को सामने रखकर वाड्रा से पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद ईडी इस मामले में अनुपूरक चार्जशीट दाखिल कर सकती है।

Read more : Raja Case: अब सोनम के भाई गोविंद से पूछताछ करेगी शिलांग पुलिस

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews