Election : चार राज्यों की पांच विस सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

By Anuj Kumar | Updated: June 19, 2025 • 8:07 AM

देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों—गुजरात की कादी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना वेस्ट और पश्चिम बंगाल की कालीगंज—पर आज उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। ये उपचुनाव विधायकों के इस्तीफे या निधन के कारण हो रहे हैं। सभी सीटों पर मतगणना 23 जून को होगी। इस उपचुनाव में गर्म होती राजनीति को देखते हुए इस बात साफ तौर पर स्पष्ट होती नजर आ रही है कि इस चुनाव में स्थानीय दलों की साख दांव पर लगी है। 

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। ऐसे ही केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है। सभी पांच सीटें इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हो गईं थी। उपचुनाव के नतीजे 23 जून को आएंगे।

पंजाब के लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में मतदान शुरू हो गया है। कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने कहा कि लोग चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। यहां आप ने संजीव अरोड़ा, कांग्रेस ने भारत भूषण आशु, भाजपा ने जीवन गुप्ता और SAD ने परुपकर सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है। उधर, पश्चिम बंगाल में नादिया के कालीगंज उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र 171 पर मतदान जारी है। इस निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी की अलीफा अहमद, भाजपा के आशीष घोष और कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख उम्मीदवार हैं। केरल में नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में सरकारी लोअर प्राइमरी स्कूल, वीट्टीकुथ में मतदान केंद्र संख्या 184 पर मतदान शुरू हुआ। एलडीएफ ने एम स्वराज को, यूडीएफ ने आर्यदान शौकत को, जबकि भाजपा ने एडवोकेट मोहन जॉर्ज को उम्मीदवार बनाया है।

क्यों कराने पड़ रहे उपचुनाव?

गुजरात की कादी सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन की वजह से खाली हुई थी। ऐसे ही विसावदर विधानसभा सीट आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। वहीं पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है। जबकि पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव इस वजह से कराया जा रहा है, क्योंकि यहां नसीरुद्दीन अहमद का निधान हो गया था।

पंजाब के लुधियाना वेस्ट सीट पर बड़ा मुकाबला

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। यह सीट आप विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि जीत के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।

कांग्रेस और भाजपा का क्या है हाल?

बात अगर कांग्रेस और भाजपा की करें तो इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और दो बार के विधायक भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा है। आशु ने कहा कि उनकी लड़ाई अरोड़ा से नहीं बल्कि केजरीवाल से है, जो राज्यसभा में पीछे के रास्ते से एंट्री चाहते हैं। वहीं भाजपा की ओर से जीवन गुप्ता और शिअद की ओर से वकील परुपकार सिंह घुम्मन चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां 1,75,469 मतदाता हैं, जिनमें 85,371 महिलाएं और 10 तीसरे लिंग के वोटर शामिल हैं। 194 मतदान केंद्रों पर 100% लाइव वेबकास्टिंग के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Read more : Air India : बड़े विमानों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में करेगी 15 प्रतिशत की कटौती

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews